scriptनीलामी उत्सव में बिकी 192 संपत्तियां, मिला 27 करोड़ रुपए का राजस्व | Craze of swaran jayanti uphar yojana | Patrika News

नीलामी उत्सव में बिकी 192 संपत्तियां, मिला 27 करोड़ रुपए का राजस्व

locationजयपुरPublished: Feb 12, 2020 09:00:23 pm

Submitted by:

anant

Housing Board ।। आवासन मंडल की स्वर्ण जयंती उपहार योजना का खरीदारों में क्रेज बरकरार है। लोग मंडल की संपत्तियों को खरीदने के लिए बढ़-चढ़कर नीलामी उत्सव में हिस्सा ले रहे हैं। इस बुधवार नीलामी उत्सव में प्रदेश में 192 संपत्तियों का विक्रय हुआ, जिससे 27 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।

नीलामी उत्सव में बिकी 192 संपत्तियां, मिला 27 करोड़ रुपए का राजस्व

नीलामी उत्सव में बिकी 192 संपत्तियां, मिला 27 करोड़ रुपए का राजस्व

आवासन मंडल की स्वर्ण जयंती उपहार योजना का खरीदारों में क्रेज बरकरार है। लोग मंडल की संपत्तियों को खरीदने के लिए बढ़-चढ़कर नीलामी उत्सव में हिस्सा ले रहे हैं। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि इस बुधवार नीलामी उत्सव में प्रदेश में 192 संपत्तियों का विक्रय हुआ, जिससे 27 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। मंडल की इस योजना के तहत प्रदेश में 37 खरीददारों का नाम लॉटरी के माध्यम से होंडा एक्टिवा स्कूटर के विजेताओं के रूप में घोषित किया गया। योजना के तहत सभी खरीददारों को निश्चित उपहार के रूप में मिक्सर ग्राइंडर उपहार दिया गया।
-कहां कितना मिला राजस्व
जयपुर वृत्त प्रथम, द्वितीय और तृतीय में 119 सम्पत्तियां बिकी, 19 करोड़ रुपए का राजस्व
जोधपुर वृत्त प्रथम एवं द्वितीय में 8 सम्पत्तियां बिकी, 1 करोड़ रुपए का राजस्व
बीकानेर वृत्त में 10 सम्पत्तियां बिकी, 1 करोड़ 2 लाख रुपए का राजस्व
कोटा वृत्त में 6 सम्पत्तियां बिकी, 95 लाख रुपए का राजस्व
उदयपुर वृत्त में 25 सम्पत्तियां बिकी, 2 करोड़ 50 लाख रुपए का राजस्व
अलवर वृत्त में 24 सम्पत्तियां बिकी, 2 करोड़ 35 लाख रुपए का राजस्व
किशनगढ़ में 47 आवास बिके, 4 करोड़ 10 लाख रुपए का राजस्व
-आगामी सप्ताह होगा नीलामी सप्ताह
अरोड़ा ने बताया कि स्वर्ण जयंती उपहार योजना के तहत आगामी सप्ताह में हर दिन राज्य के विभिन्न शहरों में संपत्तियों की नीलामी होगी। 13 और 14 फरवरी को आवासीय और वाणिज्यिक प्रीमियम संपत्तियों की नीलामी होगी, उसके बाद 17 और 18 फरवरी को जयपुर में आरएचबी आतिश मार्केट में शोरूम के लिए भूखंडों की नीलामी और 19 फरवरी को बुधवार नीलामी उत्सव आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि इस योजना में हिस्सा लेकर अपने घर के सपने को साकार करने के साथ उपहार पाने के इस अवसर का लाभ उठाएं।
-स्वर्ण जयंती उपहार योजना पर एक नज़र
22 जनवरी, 2020 को हुई योजना की शुरुआत
19 फरवरी, 2020 तक चलेगी योजना
योजना अवधि में बुधवार नीलामी उत्सव
ओपन काउंटर सेल, खुली नीलामी में आवास या संपत्ति खरीदने वाले होंगे पात्र
स्कूटर की लॉटरी बुधवार नीलामी उत्सव के दिन संबंधित मंडल कार्यालय में निकाली जाएगी
बम्पर लॉटरी कम्प्यूटराईज्ड रेण्डम पद्धति से 21 फरवरी को शाम 4 बजे राजस्थान आवासन मंडल मुख्यालय पर निकाली जाएगी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो