scriptIPL-2020 में देखे राजस्थान के मैचों का पूरा शेड्यूल | cricke NEWS IPL 2020 RAJASTHAN ROYALS | Patrika News

IPL-2020 में देखे राजस्थान के मैचों का पूरा शेड्यूल

locationजयपुरPublished: Feb 17, 2020 09:51:37 am

Submitted by:

Kartik Sharma

IPL-2020 : बीसीसीआई ( BCCI ) ने आईपीएल सत्र 2020 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। कार्यक्रम के अनुसार जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम ( SMS ) में पांच मैच खेले जाएंगे, जिसमें राजस्थान रॉयल्स 21 अप्रेल को सनराइजर्स हैदराबाद, 25 अप्रेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 29 अप्रेल को किंग्स इलेवन पंजाब, 4 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और 11 मई को मुंबई इंडियंस से खेलेगी। वहीं दो अन्य मैच गुवाहाटी में हो सकते हैं इसमें 5 अप्रेल को दिल्ली कैपिटल्स और 9 अप्रेल को कोलकाता नाइटराइडर्स के मैच हैं।

cricke NEWS IPL 2020 RAJASTHAN ROYALS
IPL-2020 : बीसीसीआई ( BCCI ) ने आईपीएल सत्र 2020 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। कार्यक्रम के अनुसार जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम ( SMS ) में पांच मैच खेले जाएंगे, जिसमें राजस्थान रॉयल्स 21 अप्रेल को सनराइजर्स हैदराबाद, 25 अप्रेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 29 अप्रेल को किंग्स इलेवन पंजाब, 4 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और 11 मई को मुंबई इंडियंस से खेलेगी। वहीं दो अन्य मैच गुवाहाटी में हो सकते हैं इसमें 5 अप्रेल को दिल्ली कैपिटल्स और 9 अप्रेल को कोलकाता नाइटराइडर्स के मैच हैं।
2 अप्रैल – चेन्नै सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स – रात 8 बजे – चेन्नैई

5 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स vs दिल्ली कैपिटल्स – रात 8 बजे – —

9 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स – रात 8 बजे – —
12 अप्रैल – सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थन रॉयल्स – शाम 4 बजे – हैदराबाद
15 अप्रैल – मुंबई इंडियंस vs राजस्थान रॉयल्स – रात 8 बजे – मुंबई
18 अप्रैल – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs राजस्थान रॉयल्स – रात 8 बजे – बेंगलुरु
21 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद – रात 8 बजे – जयपुर
25 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – रात 8 बजे – जयपुर
29 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स vs किंग्स इलेवन पंजाब – रात 8 बजे – जयपुर
2 मई – कोलकाता नाइट राइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स – रात 8 बजे – कोलकाता
4 मई – चेन्नै सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स – रात 8 बजे – जयपुर
8 मई – किंग्स इलेवन पंजाब vs राजस्थान रॉयल्स – रात 8 बजे – मोहाली
11 मई – राजस्थान रॉयल्स vs मुंबई इंडियंस – रात 8 बजे – जयपुर
13 मई – दिल्ली कैपिटल्स vs राजस्थान रॉयल्स – रात 8 बजे – दिल्ली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो