scriptWorld Champion England की खुमारी उतरी.. Ireland ने 23.4 ओवर में 85 रन पर किया ढेर | Cricket England-Ireland only test, london, Lord's | Patrika News

World Champion England की खुमारी उतरी.. Ireland ने 23.4 ओवर में 85 रन पर किया ढेर

locationजयपुरPublished: Jul 24, 2019 06:02:34 pm

Submitted by:

Satish Sharma

क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले ऐतिहासिक Lord’s के मैदान पर England और Irreland के बीच बुधवार से शुरू हुए Only Test में World Champion टीम पहली पारी में मात्र 23.4 ओवर में 85 रन पर ढेर हो गई

Cricket England-Ireland only test, london, Lord's

World Champion England की खुमारी उतरी.. Ireland ने 23.4 ओवर में 85 रन पर किया ढेर

London । अभी मात्र दस दिन पहले ही Oneday World Champion का खिताब लेकर खुशी से झूम रही England टीम की पूरी खुमारी एसोसिएट देश ireland ने एकमात्र टेस्ट में उतर दी है। आयरलैंड ने इंग्लैंड को पहली पारी में 23.4 ओवर में मात्र 85 रन पर समेट दिया है। बन्र्स, जैसन रॉय, डेनली, जोरूट, बेयरस्टो, वोक्स, कर्रन और ब्रॉड जैसे धुरंधरों से सजी इंग्लैंड की टीम में मात्र तीन ही बल्लेबाज दहाई तक पहुंच पाए। जिसमें डेनली ने 23, कर्रन ने 18 और स्टोन ने 15 रन का योगदान दिया। Murtagh ने 13 रन पर झटके पांच विकेट
England की यह हालत आयरिश गेंदबाज Tim Murtagh ने की। टिम ने महज 9 ओवर में 13 रन पर पांच विकेट झटके। उन्होंने बन्र्स को 6, रॉय को 5, बेयरस्टो को 0, मोइन अली को 0 और वोक्स को 0 रन पर पैवेलियन लौटाया। इसके अलावा आदिर ने दो ओर रेनकिन ने दो विकेट लिए।
7 रन पर 6 विकेट
England का पहला 8 रन पर जैसन रॉय के रूप में गिरा इसके बाद 36 रन पर डेनली के आउट होते ही विकेट का पतझड़ लग गया इसी स्कोर पर बनर््स आउट हुए, 42 रन के स्कोर पर जोरूट, बेयरस्टो और क्रिस वोक्स के विकेट गिरे, इसके बाद 43 रन के स्कोर पर मोइन अली आउट हुए।
Lord’s में चौथा सबसे Minimum Score
England को यह 85 रन का स्कोर Lord’s के मैदान पर चौथा सबसे Minimum Score है। इससे पहले वह 1888 में Australia के खिलाफ पहली और दूसरी पारी में 53 और 62 रन और 1997 में 77 रन पर ऑल आउट भी हो चुका है। हालांकि Ireland के खिलाफ यह उनका सबसे न्यूनतम स्कोर है। जबकि टेस्ट में उनका न्यूनतम स्कोर 45 रन है जो 1887 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो