जयपुर

भारत को मिडिल ऑर्डर पर ध्यान देना होगा… बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे : मुनाफ पटेल

2011 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रहे पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने भारतीय टीम के इंगलैंड दौरे पर तीसरे टेस्ट मैच में हार के बारे में कहा कि मिडिल ऑर्डर के फेल होने से यह स्थिति बनी।

जयपुरSep 01, 2021 / 06:27 pm

Satish Sharma

भारत को मिडिल ऑर्डर पर ध्यान देना होगा… बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे : मुनाफ पटेल

जयपुर। 2011 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रहे पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने भारतीय टीम के इंगलैंड दौरे पर तीसरे टेस्ट मैच में हार के बारे में कहा कि मिडिल ऑर्डर के फेल होने से यह स्थिति बनी। गुलाबीनगर में एक क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन करने आए पटेल ने कहा कि दूसरे टेस्ट में हमने रन नहीं बनाए इसलिए हारे। पेश है पत्रिका की मुनाफ पटेल से खास बातचीत
प्र. लीड्स में हार का क्या कारण मानते हैं।
उ. हम अच्छा नहीं खेले, विशेषतौर पर मध्यक्रम में रन नहीं बने विकेट नहीं रोक सके।
प्र. क्या भारतीय गेंदबाजों का भी प्रदर्शन खराब रहा।
उ. हमने लीड्स में पहली पारी में महज ७८ रन बनाए इसलिए उनकी बढ़त साढे तीन सौ पार पहुंच गई। बल्लेबाजी ज्यादा कमजोर रही।
प्र. ओवल टेस्ट में जीतने के लिए क्या प्रयास होने चाहिए।
उ. हमें पूरे २० विकेट पर फोकस करना चाहिए, भारतीय पेस बैटरी इसमें सक्षम है, सिराज, शमी, बुमराह, इशांत और शार्दुल इसमें सक्षम है।
प्र. पुजारा ने करीब १३ पारी बाद अद्र्धशतक बनाए, क्या कहना चाहेंगे।
उ. ९१ रन बनाए ना, क्या मैच से बाहर कर देंगे, नहीं ना, वे आगे भी परफॉर्म करेंगे।
प्र. आप धोनी की कप्तानी में खेले हैं विराट के बारे में क्या कहेंगे।
उ. जो भी भारतीय टीम को लीड कर रहा वो अच्छा कर रहा है, विराट भी टीम को अच्छे से संभाल रहे हैं।
प्र. क्या विराट का लीड्स में पहले बल्लेबाजी का निर्णय गलत था।
उ. ये निर्णय टीम मिटिंग में लिया जाता है, विराट अकेले ये निर्णय नहीं ले सकते, ये सभी का निर्णय होता है।
प्र. आप तेज गेंदबाज रहे हैं, आगे आने वाले गेंदबाजों में कौन भारत को लीड करेगा।
उ. आईपीएल से तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन उभरा है, सिराज, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, भुवनेश्वर सहित सभी अच्छा कर रहे हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.