script

मोदी और जोशी खेमे की गुटबाजी का खामियाजा भुगत रहे क्रिकेटर्स

locationजयपुरPublished: Jun 24, 2018 11:25:40 am

Submitted by:

HIMANSHU SHARMA

आज आरसीए सचिव नांदू भी जारी करेंगे अंडर-19 डॉमेस्टिक क्रिकेट का कैलेंडर]संयुक्त सचिव पहले ही जारी कर चुके है कैलेंडर

Cricketers suffering the brunt of the factionalism of Modi and Joshi

शेखावाटी की बेटियां भी चौके-छक्के लगाने को तैयार, महिला क्रिकेट का बढ़ा क्रेज

राजस्थान के क्रिकेटर्स के सामने समस्या खड़ी हो गई है। आरसीए में मोदी और जोशी खेमे की गुटबाजी का खामियाजा क्रिकेटर्स को भुगतना पड़ रहा है। जोशी गुट की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार अंडर-19 राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आज से हो रहा है। लेकिन वहीं अब मोदी गुट की ओर से भी आरसीए सचिव आरएस नांदू भी एक और डोमेस्टिक कैलैंडर आज जारी करने जा रहे हैं। जिससे युवा क्रिकेटर्स कंफ्यूजन में हैं कि वह किस टूर्नामेंट में खेले और किस में नहीं। हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने किसी भी टूर्नामेंट को मान्यता नहीं दी है लेकिन आरसीए पदाधिकारियों की गुटबाजी में क्रिकेटर्स उलझ गए है। आपको बता दे कि आरसीए संयुक्त सचिव महेन्द्र नाहर ने कैलेंडर जारी कर आज से टूर्नामेंट करवाने का निर्णय लिया था लेकिन इसे आरसीए सचिव नांदू ने अवैध बताते हुए कहा था कि कैलेंडर जारी करने का काम सचिव का होता है।आरसीए सचिव नांदू का इस मामले में कहना है कि संयुक्त सचिव की ओर से जारी कैलेंडर अवैध है। कैलेंडर जारी करने का काम सचिव का होता है। मैं रविवार को नया कैलेंडर जारी करूंगा। संभवत: 28 जून से अलग से टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो हर जिले से क्रिकेटर्स भी गुटों में बंट जाएंगे और भविष्य में ऐसी स्थिति बन जाएगी कि टूर्नामेंट में भी दो-दो टीमें पहुंच जाएंगी और इसके बाद विवाद को देखते हुए बीसीसीआई भी हाथ खींच लेगा और किसी भी टीम को खेलने की इजाजत नहीं देगा।
जेडीसीए का फैंसला नहीं खेल सकेंगे खिलाड़ी

वहीं जेडीसीए ने फैंसला किया है कि जयपुर के जिन खिलाड़ियों ने अन्य जिलों से खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) ले ली है वह अगले दो साल तक जयपुर जिला क्रिकेट संघ से संबंधित किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे। जयपुर जिला क्रिकेट संघ ने इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी कर दी है जिसमें जो भी खिलाड़ी जिले से बाहर से खेलने के लिए एनओसी ने चुके है वह अब अन्य जिलों से ही खेले उन्हें दो साल तक जयपुर से खेलने की अनुमति नहीं मिलेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो