scriptबीए-एमए पास युवकों ने बनाई टुकड़ा गैंग | crime | Patrika News
जयपुर

बीए-एमए पास युवकों ने बनाई टुकड़ा गैंग

-गिरोह के साथ मिलकर हाइवे पर लूट करते-शक न हो इसीलिए परिजनों से भी खर्च व पढ़ाई के पैसे लेते-जयपुर, चौमू, रानोली, झुंझुनूं सहित सीकर में 50 से अधिक वारदात कर डाली
पांचों युवकों से पूछताछ में सामने आया है कि वे लूट व चोरी की वारदात के बाद पलसाना स्थित रिद्धी-सिद्धी होटल में आते थे। होटल में ही रात को रूक कर पार्टी भी करते और वहीं सो जाते थे। पुलिस के मुताबिक होटल मालिक की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। जिससे भी गिरोह के बारे में पूछताछ की जाएगी।

जयपुरOct 21, 2019 / 01:15 am

jagmendra

बीए-एमए पास युवकों ने बनाई टुकड़ा गैंग

बीए-एमए पास युवकों ने बनाई टुकड़ा गैंग

सीकर. हाइवे पर लूट करने वाली टुकड़ा गैंग के शातिर बदमाशों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। चौकाने वाली बात है कि गिरोह में शामिल सभी युवक बीए-एमए पास हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। परिजनों को शक नहीं हो इसीलिए युवक परिजनों से भी पढ़ाई और खाने-खर्चे के नाम पर भी पैसे लेते थे। युवकों की सच्चाई सामने आने के बाद से परिजन भी काफी हैरान हैं। फिलहाल बदमाशों की शिनाख्त के लिए जेल भेज दिया गया है।
हर वारदात में बदले जाते युवक
रानोली थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि गिरोह टुकड़ा गैंग के नाम से काफी प्रसिद्ध है। गिरोह में करीब 30 युवक शामिल है। हर बार वारदात में पांच से सात युवक शामिल रहते हैं। उसके बाद वारदात में अन्य युवक आ जाते हैं। हर बार वारदात में युवक बदल दिए जाते हैं। सभी युवक पढ़े-लिखे हैं। युवक बीए-एमए तक पढ़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि गैंग का सरगना सुरेंद्र पुत्र छोटूराम निवासी भिंडों की ढाणी डूकिया खाटूश्यामजी है। उसके साथ में तेजपाल पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी बरसिंह पुरा रानोली, कमल उर्फ कमलेश पुत्र चेताराम निवासी बधाला की ढाणी रानोली, विद्याधर पुत्र गिरधारीलाल निवासी ढाणी उबोडी माजीपुरा खाटूश्यामजी व आशीष शर्मा उर्फ आसु पुत्र पुरूषोत्तम निवासी बायं खाटूश्यामजी है। इन्हें रानोली पुलिस ने तीन दिन पहले गिरफ्तार किया था।
मिशन पूरा होने पर होटल में करते पार्टी

पांचों युवकों से पूछताछ में सामने आया है कि वे लूट व चोरी की वारदात के बाद पलसाना स्थित रिद्धी-सिद्धी होटल में आते थे। होटल में ही रात को रूक कर पार्टी भी करते और वहीं सो जाते थे। पुलिस के मुताबिक होटल मालिक की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। जिससे भी गिरोह के बारे में पूछताछ की जाएगी।
चोरी से लेकर बेचने तक जिम्मेदारी तय
जांच में सामने आया कि गिरोह में शामिल सभी युवकों की जिम्मेदारी पहले से ही तय है। डिमांड पर पिकअप व बोलेरों से लेकर लग्जरी गाडियों तक चोरी की जाती है। चोरी करने से लेकर उन्हें बेचने तक अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि कमल और बिरजू मीणा चोरी के वाहनों को बेचने में माहिर है। सुरेंद्र गिरोह का सरगना है और वाहन चोरी करने में मास्टरमाइंड है। पुलिस जांच में 16 लूट व डकैती व दो दर्जन से अधिक वाहन चोरी की वारदात सामने आई हैं।
बाइकों से तेल चोरी करने से शुरुआत
जांच में सामने आया है कि युवकों ने पहले से ही सीकर, जयपुर व उदयपुरवाटी में पांच कमरे किराए पर ले रखे हैं। बदमाशों ने सीकर में तीन कमरे, जयपुर में एक कमरा व उदयपुरवाटी में भी एक कमरा किराए से ले रखा था। वारदात के बाद गिरोह में शामिल युवक कमरों में ही जाकर छिप जाते थे। बदमाशों ने पहले बाइक में से तेल चोरी करना शुरू किया। तेल चोरी करने में उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती थी। इसके बाद उन्होंने बाइक चोरी करना शुरू कर दिया। इसमें भी बदमाशों को बेचने और चोरी करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी।
सीकर से खबर के लिए फैक्ट
-जयपुर, चौमू, रानोली, झुंझुनूं में ज्यादातर वारदा

-गिरोह के साथ मिलकर हाइवे पर लूट करते
गिरोह में 30 युवक शामिल, पांच गिरफ्तार
अब तक 50 से अधिक वारदात कर डाली
16 लूट
24 वाहन चोरी
10 डकैती की वारदात
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो