जयपुरPublished: Sep 27, 2022 03:25:24 pm
Anand Mani Tripathi
परिवहन विभाग राज्य में सार्वजनिक परिवहन के साधनों (बस, टैक्सी आदि) में जीपीएस व पैनिक बटन लगाने जा रहा है। वाहन लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (वीएलटीडी) के तहत जीपीएस व पैनिक बटन लगाए जाने हैं। इसके लिए परिवहन विभाग ने वीएलटीडी निर्माता व रेट्रो फिटमेंट सेंटर्स के एम्पेनलमेंट व रजिस्ट्रेशन का ड्राफ्ट तैयार कर जनता से सुझाव मांगे हैं।
परिवहन विभाग राज्य में सार्वजनिक परिवहन के साधनों (बस, टैक्सी आदि) में जीपीएस व पैनिक बटन लगाने जा रहा है। वाहन लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (वीएलटीडी) के तहत जीपीएस व पैनिक बटन लगाए जाने हैं। इसके लिए परिवहन विभाग ने वीएलटीडी निर्माता व रेट्रो फिटमेंट सेंटर्स के एम्पेनलमेंट व रजिस्ट्रेशन का ड्राफ्ट तैयार कर जनता से सुझाव मांगे हैं। सुझाव लिए जाने के बाद अंतिम नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके बाद वीएलटीडी सिस्टम लगाने वाली कम्पनियों से आवेदन मांगे जाएंगे। उन्हें वाहनों में वीएलटीडी लगाने के लिए अधिकृत किया जाएगा। निजी वाहन संचालक अधिकृत कम्पनियों से सिस्टम लगा सकेंगे।