scriptधक्का देकर महिला के हाथ से छीन ले गए मोबाइल | crime news | Patrika News
जयपुर

धक्का देकर महिला के हाथ से छीन ले गए मोबाइल

जयपुर. निजी अस्पताल से घर जा रही एक महिला कर्मचारी के (crime news) हाथ से मोबाइल छीनकर बदमाश फरार हो गए।

जयपुरJun 04, 2020 / 09:36 pm

vinod sharma

धक्का देकर महिला के हाथ से छीन ले गए मोबाइल

धक्का देकर महिला के हाथ से छीन ले गए मोबाइल

जयपुर. निजी अस्पताल से घर जा रही एक महिला कर्मचारी के (crime news) हाथ से मोबाइल छीनकर बदमाश फरार हो गए। इसका मुकदमा शास्त्रीनगर थाने में दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार दिवाकर अस्पताल से ड्यूटी के बाद महिला कर्मचारी कोमल अपने घर पैदल ही जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में मोटरसाइकिल से आए दो नकाब पोश बदमाशों ने महिला के धक्का दिया, जिससे वह अनियंत्रित हो गई। इसी बीच बदमाश महिला के हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गए। पीड़िता ने चिल्लाकर बदमाशों को रोकने के लिए लोगों को आवाज लगाई, लेकिन दोनों बदमाश मोटरसाइकिल से तेज गति से भाग गए। उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के दौरान मोबाइल व बैग छीनने की लगभग एक दर्जन वारदात हुई थी। अब भी वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। इनकी संबंधित थानों में प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गई। लेकिन पुलिस बदमाशों का सुराग तक नहीं लगा पाई। बदमाश कोविड 19 की ड्यूटी में तैनात सचिवालय के कर्मचारी के हाथ से मोबाइल छीनकर ले गए थे। पुलिस के उच्च अधिकारियों के पास मामला पहुंचने पर पुलिस ने कुछ बदमाशों से इस मामले में पूछताछ जरूर की, लेकिन मोबाइल बरामद नहीं कर सके। इस प्रकार की अनेक वारदात बदमाशों ने की है। जिससे आमजन में पुलिस के प्रति गुस्सा तथा भय का माहौल पनपने लगा है। बदमाश राह चलते लोगों के हाथ से भी मोबाइल छीनकर ले जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो