जयपुर

सीसीटीवी कैमरा तोड़, कपड़े की दुकान में लगाई सेंध

जयपुर. बांसवाड़ा व जयपुर में दुकान तथा मकानों से (crime news) चोरी के मामले सामने आए हैं

जयपुरJun 21, 2020 / 11:02 am

vinod sharma

सीसीटीवी कैमरा तोड़, कपड़े की दुकान में लगाई सेंध

जयपुर. बांसवाड़ा व जयपुर में दुकान तथा मकानों से (crime news) चोरी के मामले सामने आए हैं। बांसवाड़ा के पालोदा कस्बे में चोर महेश जैन की दुकान से लाखों रुपए के कपड़े व नकदी ले गए। जानकारी के अनुसार जैन अपनी गारमेंटस की दुकान को बंद कर शाम के समय घर गया। शनिवार रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ दिया। शटर उठाकर अंदर घुसे तथा सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा। इसके बाद दुकान से कपड़े, नकदी तथा सीसीटीवी कैमरों को ले गए। दुकानदान सुबह के समय आया, तब ताला टूटा मिलने पर चोरी का पता चला। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। इसी प्रकार जयपुर में हरमाड़ा थाने के ज्योतिबा फुले नगर में दीपेन्द्र सिंह के मकान में चोरी की। चोर पानी की मोटर, एलईडी व अन्य घरेलू सामान ले गए। उल्लेखीनय है कि जयपुर में आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। इस कारण चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं।
चोरों का नहीं लग रहा सुराग
राजधानी जयपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र में आए दिन चोरी की वारदात हो रही है। चोर लाखों रुपए का सामान व सोने-चांदी के जेवरात ले गए। सूने घर व दुकानों को भी चोरों ने निशाना बनाया है। संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद भी पुलिस चोरों का सुराग तक नहीं लगा पा रही है। जिससे लोगों में चोरों का भय बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि बजाजनगर, करधनी, गलता गेट, सोडाला, सांगानेर सहित अन्य थाना क्षेत्र के मकान, दुकान व गोदामों में चोरी हो चुकी है। चोरों ने सरकारी कार्यालयों को भी निशाना बना दिया। इसके बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.