scriptCrisis on new medical colleges in Rajasthan, "boost plan" of medical | राजस्थान में नए मेडिकल कॉलेजों पर संकट, धरा रह जाएगा चिकित्सा ​शिक्षा का "बूस्ट प्लान" | Patrika News

राजस्थान में नए मेडिकल कॉलेजों पर संकट, धरा रह जाएगा चिकित्सा ​शिक्षा का "बूस्ट प्लान"

locationजयपुरPublished: Jul 25, 2023 01:18:59 pm

Submitted by:

VIKAS JAIN

एनएमसी की तैयारी : नए कॉलेज के लिए 10 लाख आबादी और 15 किमी अंतराल होगा जरूरी, 150 सीट से ज्यादा का नहीं होगा कोई कॉलेज

- करीब आधा दर्जन निवेशक केन्द्र की इस तैयारी से निराश
- 15 नए कॉलेजों की राज्य सरकार की तैयारी को भी पड़ सकता है असर

Government Medical College Ratlam
Government Medical College Ratlam
विकास जैन

जयपुर। आने वाले समय में देश में नए मेडिकल कॉलेज खोलना आसान नहीं होगा। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने कई राज्यों में मेडिकल कॉलेज शुरू करने की गति पर ब्रेक लगाने की तैयारी कर ली है। कमीशन ने एक मसौदा सार्वजनिक किया है, जिसके मुताबिक न्यूनतम दस लाख की आबादी कवर करने वाले इलाके में ही नया मेडिकल कॉलेज खुलेगा। दो मेडिकल कॉलेजों के बीच की दूरी भी 15 किलोमीटर होना अनिवार्य होगी। नए नियम अनुसार 200 या 250 सीटों की मान्यता नहीं दी जाएगी। नया ड्राफ्ट सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों दोनों के लिए है। ऐसा हुआ तो राजस्थान जैसे राज्यों में चिकित्सा शिक्षा का विस्तार थम जाएगा, जहां नए मेडिकल कॉलेज खोलने पर तेज गति से काम काफी देरी से शुरू हुआ है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.