scriptRajasthan के इस खूबसूरत पिकनिक स्पॉट पर लग रही थी भीड़, वहां छुपकर बैठी है मौत…मच गया हड़कंप… | Crocodiles were seen at this beautiful picnic spot in Rajasthan, panic spread, be careful… otherwise it can lead to death | Patrika News
जयपुर

Rajasthan के इस खूबसूरत पिकनिक स्पॉट पर लग रही थी भीड़, वहां छुपकर बैठी है मौत…मच गया हड़कंप…

Jaipur News: इस बीच बात राजधानी जयपुर की करें तो जयपुर में भी शहर के सबसे शानदार पिकनिक स्पॉट यानी आमेर मावठा और आमेर सागर में भी पानी की आवक लगातार जारी है।

जयपुरAug 14, 2024 / 12:03 pm

JAYANT SHARMA

Jaipur News: राजस्थान में बारिश का सफर जारी है। प्रदेश के एक या दो जिले छोड़ दिए जाएं तो सभी जिलों में औसत से ज्यादा बारिश चल रही है। इस बीच पानी से होने वाली मौतों की संख्या भी बढ़ गई है। हालात ये हो गए हैं कि प्रदेश में पानी के बड़े स्त्रोत के नजदीक पुलिस ने पहरा बढ़ा दिया है और किसी को उस ओर जाने नहीं दिया जा रहा है। इस बीच बात राजधानी जयपुर की करें तो जयपुर में भी शहर के सबसे शानदार पिकनिक स्पॉट यानी आमेर मावठा और आमेर सागर में भी पानी की आवक लगातार जारी है।
यह भी पढ़ेंःएक गज जमीन के लिए मर्डर हो जाते, यहां पांच लाख गज जमीन कर दी दान, पशुओं की सेवा में राजपूत समाज के दो भाईयों का महादान

आमेर सागर की सीढ़ियों पर बैठा मिला मगरमच्छ

आमेर किले के पीछे स्थित आमेर सागर झील में लगातार पानी भरने के चलते इस बार चादर चलने का अनुमान लगाया जा रहा है। उधर आमेर सागर की ओर जाने वाली सीढ़ियों में मगरमच्छ दिखाई देने लगे हैं। आज सवेरे मगरमच्छ दिखाई दिए हैं। इस कारण वहां पुलिस का पहरा भी बढ़ा दिया गया है। ताकि किसी को भी उस ओर जाने नहीं दिया जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश में अब सागर की ओर बड़ी संख्या में लोग पिकनिक के लिए आते हैं। कुछ समय पहले तक यह गुमनाम हुआ करता था लेकिन अब सोशल मीडिया पर सागर के वीडियोज आने के बाद लोग इस ओर आने लगे हैं। लेकिन अब सागर भर रहा है। ऐसे में डूबने के खतरे के साथ ही मगरमच्छ का खतरा भी बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ेंःखाटू श्याम जी के करोड़ों भक्तों के लिए दिल्ली से आई Good News, सरकार ने मान ली ये महत्वपूर्ण मांग

उल्लेखनीय है कि सागर झील राजधानी जयपुर के आमेर किले के पीछे स्थित हैं। रियासत काल के दौरान यह झील महत्वपूर्ण जल स्त्रोत थी जिससे लोगों की प्यास बुझती थी। पहाड़ियों की खोह में मौजूद यह स्थान शानदार पिकनिक स्पॉट के साथ ही ट्रैकर्स की भी पहली पसंद है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan के इस खूबसूरत पिकनिक स्पॉट पर लग रही थी भीड़, वहां छुपकर बैठी है मौत…मच गया हड़कंप…

ट्रेंडिंग वीडियो