यह भी पढ़ेंः
एक गज जमीन के लिए मर्डर हो जाते, यहां पांच लाख गज जमीन कर दी दान, पशुओं की सेवा में राजपूत समाज के दो भाईयों का महादान आमेर सागर की सीढ़ियों पर बैठा मिला मगरमच्छ आमेर किले के पीछे स्थित आमेर सागर झील में लगातार पानी भरने के चलते इस बार चादर चलने का अनुमान लगाया जा रहा है। उधर आमेर सागर की ओर जाने वाली सीढ़ियों में मगरमच्छ दिखाई देने लगे हैं। आज सवेरे मगरमच्छ दिखाई दिए हैं। इस कारण वहां पुलिस का पहरा भी बढ़ा दिया गया है। ताकि किसी को भी उस ओर जाने नहीं दिया जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश में अब सागर की ओर बड़ी संख्या में लोग पिकनिक के लिए आते हैं। कुछ समय पहले तक यह गुमनाम हुआ करता था लेकिन अब सोशल मीडिया पर सागर के वीडियोज आने के बाद लोग इस ओर आने लगे हैं। लेकिन अब सागर भर रहा है। ऐसे में डूबने के खतरे के साथ ही मगरमच्छ का खतरा भी बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ेंः
खाटू श्याम जी के करोड़ों भक्तों के लिए दिल्ली से आई Good News, सरकार ने मान ली ये महत्वपूर्ण मांग उल्लेखनीय है कि सागर झील राजधानी जयपुर के आमेर किले के पीछे स्थित हैं। रियासत काल के दौरान यह झील महत्वपूर्ण जल स्त्रोत थी जिससे लोगों की प्यास बुझती थी। पहाड़ियों की खोह में मौजूद यह स्थान शानदार पिकनिक स्पॉट के साथ ही ट्रैकर्स की भी पहली पसंद है।