इस तरह पकड़ा-
पुलिस ने बताया कि 19 जुलाई को भांकरोटा पुलिस से एएसआई बबरूभान जयसिंहपुरा रोड पर नाकाबंदी ड्यूटी में तैनात थे। नाकाबंदी के दौैरान एक सफेद लग्जरी गाड़ी को आता देखकर उन्होंने उसे रोक लिया। चालक की गाड़ी रोकते ही गतिविधि संदिग्ध दिखाई दी। इस पर उन्होंने गाड़ी को चैक किया तो उसमें लोडेड पिस्टल और चार कारतूस मिले। इस पर पुलिस उन्हें थाने ले गई। पुलिस ने उनके पास से अवैध हथियार बरामद कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ अलग अलग थानों में आपराधिक प्रकरण शराब, तस्करी और मारपीट के मामले दर्ज हैं। आरोपी थाना पिलानी पर एक आपराधिक मामले में काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं। आरोपी को पकड़ने में कांस्टेबल करण सिंह और कृष्ण चंद की अहम भूमिका रही है।
पुलिस ने बताया कि 19 जुलाई को भांकरोटा पुलिस से एएसआई बबरूभान जयसिंहपुरा रोड पर नाकाबंदी ड्यूटी में तैनात थे। नाकाबंदी के दौैरान एक सफेद लग्जरी गाड़ी को आता देखकर उन्होंने उसे रोक लिया। चालक की गाड़ी रोकते ही गतिविधि संदिग्ध दिखाई दी। इस पर उन्होंने गाड़ी को चैक किया तो उसमें लोडेड पिस्टल और चार कारतूस मिले। इस पर पुलिस उन्हें थाने ले गई। पुलिस ने उनके पास से अवैध हथियार बरामद कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ अलग अलग थानों में आपराधिक प्रकरण शराब, तस्करी और मारपीट के मामले दर्ज हैं। आरोपी थाना पिलानी पर एक आपराधिक मामले में काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं। आरोपी को पकड़ने में कांस्टेबल करण सिंह और कृष्ण चंद की अहम भूमिका रही है।