scriptसीआरएस निरीक्षण हुआ पूरा, अब जल्द चलेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेन | CRS inspection completed, now electric train will run soon | Patrika News

सीआरएस निरीक्षण हुआ पूरा, अब जल्द चलेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

locationजयपुरPublished: Nov 27, 2020 07:20:39 pm

Submitted by:

Ashish

राजधानी जयपुर से जल्द ही इलेक्ट्रिक इंजन ( electric locomotives ) के जरिए ट्रेनों का संचालन हो सकेगा। सीआरएस की मंजूरी मिलते ही यह संभव हो जाएगा।

CRS inspection completed, now electric train will run soon

सीआरएस निरीक्षण हुआ पूरा, अब जल्द चलेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

जयपुर
राजधानी जयपुर से जल्द ही इलेक्ट्रिक इंजन ( electric locomotives ) के जरिए ट्रेनों का संचालन हो सकेगा। सीआरएस की मंजूरी मिलते ही यह संभव हो जाएगा। कमिश्नर फॉर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) ( Commissioner for Railway Safety ) आर.के शर्मा ने जयपुर मंडल के ढिगावड़ा-बांदीकुई और बस्सी-कनकपुरा सेक्शन का निरीक्षण पूरा कर लिया है। सीआरएस ने दो दिन में निरीक्षण का कार्य पूरा किया। मिली जानकारी के मुताबिक सीआरएस बुधवार को स्पेशल ट्रेन से बांदीकुई स्टेशन पहुंचे और बांदीकुई से ढिगावड़ा कुल 34 किलोमीटर में विद्युतीकरण के कार्य का निरिक्षण किया। गुरुवार सुबह उनका निरीक्षण जयपुर से शुरू हुआ। जयपुर से होकर कनकपुरा, गांधीनगर, जगतपुरा के स्टेशन होते हुए सीआरएस स्पेशल ट्रेन बस्सी पहुंची।

बस्सी में इलेक्ट्रिक इंजन को तैयार रखा गया था, जिससे सीआरएस ने पहले बस्सी-बांदीकुई- ढिगावड़ा रूट की डाउन लाइन का इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रायल लिया और फिर ढिगावड़ा- बांदीकुई-बस्सी -जयपुर – कनकपुरा रूट की अप लाइन का इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रायल लिया। लोको ट्रायल में इलेक्ट्रिक इंजन 115 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से सीआरएस स्पेशल ट्रेन को लेकर दौड़ा। इस तरह सीआरएस ने बस्सी – जयपुर – कनकपुरा के कुल 117 किलोमीटर में विद्युतिकृत ट्रेक का निरीक्षण किया गया और दोनों सेक्शनों का इलेक्ट्रिक लोको स्पीड ट्रायल भी लिया गया। अब सीआरएस की मंजूरी मिलते ही राजधानी जयपुर में रेल गाड़ियां इलेक्ट्रिक इंजन से चलेंगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो