scriptCrude Oil: कोविड-19 वायरस के नए वेरिएंट ने किया शेयर बाजार के बाद क्रूड ऑयल में कोहराम | Crude Oil: Stock Market, Crude Oil Prices, Petrol, Diesel | Patrika News

Crude Oil: कोविड-19 वायरस के नए वेरिएंट ने किया शेयर बाजार के बाद क्रूड ऑयल में कोहराम

locationजयपुरPublished: Nov 27, 2021 10:31:59 am

Submitted by:

Anil Chauchan

Crude Oil: जयपुर। कोविड-19 वायरस के एक नए वेरिएंट को WHO ने भी चिंता का विषय बता दिया है। शेयर बाजार के बाद अब क्रूड ऑयल मार्केट धराशाई हो गया है।

petrol diesel price today: पेट्रोल-डीजल के दाम 9वें दिन स्थिर

petrol diesel price today: पेट्रोल-डीजल के दाम 9वें दिन स्थिर

Crude Oil: जयपुर। कोविड-19 वायरस के एक नए वेरिएंट को WHO ने भी चिंता का विषय बता दिया है। इस नए Strain को डब्ल्यूएचओ ने Omicron नाम देते हुए Variant of Concern बता दिया है।
बताया जा रहा है कि वायरस का दक्षिण अफ्रीका में पाया गया यह नया Mutant यह वैक्सीन रेसिसटेंट (Vaccine-resistant Virus) हो सकता है। इसके बाद तो शेयर बाजार से लेकर कमोडिटी बाजार में कोहराम मच गया। शेयर बाजार के बाद अब क्रूड ऑयल मार्केट धराशाई हो गया है। इसी वजह से कारोबार की समाप्ति पर अमेरिकी बेंचमार्क डब्ल्यूटीआई क्रूड 10.24 डॉलर प्रति बैरल यानी 13.06 फीसदी घट कर 68.15 डॉलर पर आ गया। उस दिन ब्रेंट क्रूड की कीमत भी 9.50 डॉलर यानी 11.55 फीसदी घट कर 72.72 डॉलर प्रति बैरल तक घट गया। हालांकि, घरेलू स्तर पर देखें तो यहां पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमत में आज लगातार 23वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। जयपुर में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर शनिवार को पेट्रोल की कीमत 107.06 रुपये और डीजल की कीमत 90.70 रुपये पर स्थिर रही।

भारत में भी गिरावट जारी
वहीं दूसरी ओर भारत के वायदा बाजार में भी कच्‍चे तेल की कीमत में बड़ी गिरावट आ चुकी है। शुक्रवार 26 नवंबर को सुबह 5800 डॉलर की रेंज में ओपन होने वाला क्रूड ऑयल बाजार बंद होने के समय 5161 रुपए प्रत‍ि बैरल से नीचे आ चुका है। जबकि 26 तारीख को सुबह कारोबार 5826 रुपए प्रत‍ि बैरल पर ओपन हुआ था। एक दिन पहले 5837 रुपए रुपए प्रत‍ि बैरल पर कारोबार बंद हुआ था और तब से कच्‍चे तेल की कीमत में करीब 12 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
पिछले साल भी यही देखने को म‍िला था सिलसिला
पिछले साल कोरोना वायदा की वजह से क्रूड ऑयल की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को म‍िल थी। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम कई देशों में माइनस तक में चले गए थे। मार्केट काफी खराब हो गया था। ओपेक नेशंस को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था। बीते कुछ महीनों से ओपेक देश् प्रोडक्‍शन कम कर और प्राइस को थोड़ा बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके।
क्‍या आम लोगों को म‍िलेगा गिरावट का फायदा
इसकी संभावना कम ही देखने को म‍िल रही है। पिछले साल भी ऑयल मार्केटिंग कंपन‍ियों ने कोविड का बहाना बनाकर कहा था कि बाजार में काफी उतार चढ़ाव है। जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को एक तरह से फ्रीज कर दिया था और टैक्स बढ़ा कर केंद्र और राज्य का हिस्सा बढ़ा दिया था। मौजूदा समय में बीते 23 दिनों से कीमतें पूरी तरह से स्‍थि‍र हैं। ऐसे में ऑयल कंपन‍ियों को अब एक और बहाना मिल गया है कि वे कच्चे तेल के दाम स्थिर ही रखें।

तो चलिए आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 103.87 86.67
मुंबई 109.98 94.14
चेन्नै 101.40 91.43
कोलकाता 104.67 89.79
जयपुर 107.06 90.70
भोपाल 107.56 90.87
रांची 98.52 91.56
बेंगलुरु 100.58 85.01
पटना 105.92 91.09
चंडीगढ़ 94.23 80.90
लखनऊ 95.28 86.80
नोएडा 95.51 87.01
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो