script

सीएसके ने सेना पर विवादित ट््वीट करने वाले अपने डॉक्टर को किया निलंबित

locationजयपुरPublished: Jun 17, 2020 10:39:29 pm

Submitted by:

Satish Sharma

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर ङ्क्षकग्स (सीएसके) ने अपने टीम डॉक्टर मधु थोटापिलिल को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर बुधवार को निलंबित कर दिया ।

सीएसके ने सेना पर विवादित ट््वीट करने वाले अपने डॉक्टर को किया निलंबित

सीएसके ने सेना पर विवादित ट््वीट करने वाले अपने डॉक्टर को किया निलंबित

चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर ङ्क्षकग्स (सीएसके) ने अपने टीम डॉक्टर मधु थोटापिलिल को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर बुधवार को निलंबित कर दिया । सीएसके ने एक ट््वीट कर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि आईपीएल शुरू होने के बाद से टीम के साथ रहे डॉ मधु को उनके पद से निलंबित कर दिया गया है। चेन्नई सुपर ङ्क्षकग्स ने ट््वीट में कहा, सीएसके टीम मैनेजमेंट डॉक्टर के निजी ट््वीट से अनजान था। उनको उनके पद से निलंबित कर दिया गया है। सीएसके ने कहा, चेन्नई सुपर ङ्क्षकग्स डॉ थोटापिलिल के ट््वीट को लेकर खेद प्रकट करता है। यह ट््वीट प्रबंधन की जानकारी में नहीं था और आपत्तिजनक था। लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गये हैं। डॉ थोटापिलिल ने घटना को लेकर सरकार का मजाक उड़ाते हुये ट््वीट किया था और बाद में इसे हटा भी दिया था।

ट्रेंडिंग वीडियो