Cultivate Saffron Asafetida : हिमाचल में होगी हींग तथा केसर की खेती
Cultivate Saffron Asafetida : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि राज्य सरकार अधिक ऊंचाई वाले इलाकों क्षेत्रों में किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए किन्नौर, लाहुल-स्पीति और चम्बा जिले में कृषि से संपन्नता योजना के तहत हींग और केसर की खेती को प्रोत्साहित करेगी।

हिमाचल में होगी हींग तथा केसर की खेती
किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने का प्रयास
जयपुर। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि राज्य सरकार अधिक ऊंचाई वाले इलाकों क्षेत्रों में किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए किन्नौर, लाहुल-स्पीति और चम्बा जिले में कृषि से संपन्नता योजना के तहत हींग और केसर की खेती को प्रोत्साहित करेगी।
ठाकुर ने कहा कि प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत राज्य के लगभग एक लाख किसानों को प्राकृतिक कृषि अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस वर्ष के अंत तक बीस हजार हेक्टेयर भूमि को प्राकृतिक खेती के अंतर्गत लाया जाएगा। इससे किसानों की आर्थिकी मजबूत होगी और रासायनिक खाद मुक्त होने के कारण अच्छे मूल्य भी प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार करसोग के कुलथ, पांगी के ठांगी, चंबा के धातु शिल्प, चंबा की चुख और भरमौर के राजमाह को भौगोलिक संकेतक के रूप में पंजीकृत करवाने के लिए प्रयासरत है। राज्य सरकार केबिनेट की बैठकों को कम्प्यूटरीकृत करने तथा पेपरलेस बनाने के लिए ई-केबिनेट सॉफ्टवेयर का प्रयोग करने के प्रयास कर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज