scriptCultivation of hemp under the guise of garlic | राजस्थान में लहसुन की आड़ में गांजे की खेती | Patrika News

राजस्थान में लहसुन की आड़ में गांजे की खेती

locationजयपुरPublished: Mar 11, 2023 10:58:39 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

राजस्थान के झालावाड़ जिले में कामखेड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र के गांव सूलिया में परवन नदी के पास एक खेत में लहसन की फसल के बीच गांजे की खेती करने का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि इस मामले में रामस्वरूप वैष्णव (60) को गिरफ्तार किया गया है। मौके से 179 किलो वजनी गांजे के हरे गिले 450 पौधे बरामद किए गये हैं।

fdsf.jpg

राजस्थान के झालावाड़ जिले में कामखेड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र के गांव सूलिया में परवन नदी के पास एक खेत में लहसन की फसल के बीच गांजे की खेती करने का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि इस मामले में रामस्वरूप वैष्णव (60) को गिरफ्तार किया गया है। मौके से 179 किलो वजनी गांजे के हरे गिले 450 पौधे बरामद किए गये हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अभियान चलाया हुआ है। मादक पदार्थ तस्करी की आसूचना प्राप्त होने पर इसके प्रभावी अंकुश के लिए डीएसटी एवं सीमावर्ती थाना पुलिस को निर्देश देकर लगातार निगरानी व आसूचना संकलित की जा रही है।
पुलिस टीम के गश्त करते हुए गांव सूलिया माल के परवन नदी के पास एक खेत पर पहुंचे। खेत में लहसुन की फसल के बीच और बगल के धोरों पर गांजे की खेती मिली। टीम ने मौके से खेत मालिक रामस्वरूप वैष्णव को मादक पदार्थ की खेती करते गिरफ्तार कर गांजे के 450 पौधे जब्त किए है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.