सांस्कृतिक कार्यक्रम 'वीथिका' कल से
सांस्कृतिक कार्यक्रम 'वीथिका' कल से

सांस्कृतिक कार्यक्रम 'वीथिका' आज से
ऑनलाइन मोड में होगा कार्यक्रम
राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज महारानी महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम वीथिका की शुरुआत गुरुवार से होगी। २० मार्च तक चलने वाला यह कार्यक्रम इस बार ऑनलाइन मोड में होगा। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. संगीता गुप्ता ने बताया कि तीन दिनों में लगभग 33 प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, इसमें 45 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। उनका कहना था कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय ने कोविड.19 की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद वीथिका के आयोजन का निर्णय लिया है। वीथिका में वाद विवाद प्रतियोगिता, काव्य पाठ, पोस्टर मेकिंग, फेस पेंटिंग, विज्ञान प्रश्नोत्तरी के साथ एडमानिया, गायन प्रतियोगिता, फैशन शो भी होंगे।
27 सालों के फिक्सेशन का लाभ दिए जाने की मांग
सेवानिवृत्त कार्मिकों ने किया प्रदर्शन
जयपुर।
27 सालों के फिक्सेशन का लाभ दिए जाने की मांग को लेकर बुधवार को राजस्थान विवि के सेवानिवृत्त कार्मिकों ने कुलसचिव कार्यालय के बाहर धरना दिया। राजस्थान विवि सेवानिवृत्त कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले धरने पर बैठे इन कार्मिकों काक हना था कि उनकी सेवा को 27 साल पूरे हो गए हैं लेकिन आज तक फिक्सेशन का फायदा नहीं दिया जबकि इस संबंध में दो बार कुलसचिव को ज्ञापन दिया जा चुका है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि यदि 4 अप्रेज तक फिक्सेशन का लाभ नहीं मिला तो 5 अप्रेल से कार्मिक आमरण अनशन करेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज