script47 थाना क्षेत्रों के 181 चिन्हित स्थानों पर लगाया कर्फ्यू | Curfew imposed at 181 identified locations in 47 police station areas | Patrika News

47 थाना क्षेत्रों के 181 चिन्हित स्थानों पर लगाया कर्फ्यू

locationजयपुरPublished: Jun 08, 2020 10:54:54 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना मरीज मिल रहे है और इसे अन्य लोगों तक नहीं पहुंचने के लिए पुलिस की ओर से अब तक 47 थाना क्षेत्रों के 181 चिन्हित स्थानों मे आंशिक कर्फ्यू (कोरोना कर्फ्यू )लगा दिया गया है

47 थाना क्षेत्रों के 181 चिन्हित स्थानों पर लगाया कर्फ्यू

47 थाना क्षेत्रों के 181 चिन्हित स्थानों पर लगाया कर्फ्यू

राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना मरीज मिल रहे है और इसे अन्य लोगों तक नहीं पहुंचने के लिए पुलिस की ओर से अब तक 47 थाना क्षेत्रों के 181 चिन्हित स्थानों मे आंशिक कर्फ्यू (कोरोना कर्फ्यू )लगा दिया गया है। कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रो में निर्भया स्क्वाॅड़ टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा एवं घुडसवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है। वही सोमवार को शहर के रामगंज, कोतवाली, ब्रह्मपुरी, शास्त्रीनगर, विद्याधर नगर सहित ज्योति नगर के चिन्हित एरिया में कोरोना मरीज मिलने के बाद वहां भी आंशिक कर्फ्यू लगा कर एक किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा ने बताया कि सोमवार को कोरोना संक्रमित मिलने के बाद रामगंज थाना इलाके के मंडी खटीकान में मकान नम्बर ए-91 के पास भौमिया जी का नीम एवं रैगरों की कोठी में गंगा माता मंदिर से अगली वाली गली तक,कोतवाली थाना इलाके के खेजडो का रास्ता चौथा चौराहा के पूर्व दिशा में कुम्हारो की सम्पूर्ण गली, गुसाईयों का चौक एवं खेजडो केे रास्ते में पश्चिम दिशा में मकान नम्बर 2168 से 2170 व पूर्व दिशा में मकान नम्बर 1280 तक, ब्रह्मम्पुरी थाना इलाके के गणपति गार्डन से गंगापोल पुलिया के दक्षिण भाग व गणपति गार्डन से गोविन्द नगर पूर्व के उत्तरी भाग तक,शास्त्री नगर थाना इलाके के बन्धा बस्ती सरकारी स्कूल के पीछे भूरिया भाई के मकान से रशीद भाई के मकान डेम नम्बर 01 तक, विद्याधर नगर थाना इलाके के सैक्टर -01 एम.जी.पी.एस. के सामने मैजर शैतान सिंह विहार, एडब्ल्यूएचओं काॅलोनी के ए व बी ब्लाॅक एवं कांवटिया रोड़ स्थित जे.पी. काॅलोनी सेक्टर 01 में सर्वें नम्बर 323 से सर्वे नम्बर 341 व सर्वे नम्बर 249 की सम्पूर्ण गली तक और ज्योति नगर थाना इलाके के कठपुतली काॅलोनी सर्वे नम्बर 180 से सर्वे नम्बर 82 विधुत मार्ग, अशोकपुरा थाना इलाके के भोजपुरा कच्ची बस्ती, सोड़ाला थाने की वैधवाटिका कॉलोनी, ज्योतिनगर की कटपुतली कॉलोनी, सांगानेर सदर थाना इलाके का भाटावाड़ा गांव और महेश नगर थाने के सी ब्लॉक के चिन्हित क्षेत्र में आंशिक कर्फ्यू (कोरोना कर्फ्यू ) लगा दिया गया है।
वहीं इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात कर इलाके में आवाजाही पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इधर पुलिस और मेडिकल टीमे संक्रमित पाए गए मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर लोगों की जांच की जा रही है। इसके अलावा घरों को सैनेटाइज करने की प्रोसेस भी शुरू कर दी गई है। दमकलों की मदद से इलाके में सैनेटाइज किया जा रहा है। वहीं चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्य दलों द्वारा घर—घर सर्वे किया जा रहा है। इधर जयपुर शहर में लाॅकडाउन 5.0 के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लघंन करने वालो के खिलाफ अब तक
1781 कार्रवाई करते हुए चार लाख 52 हजार 600 रूपये का जुर्माना वसूल किया जा चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो