script7 थाना इलाकों में लगाया कर्फ्यू | Curfew imposed in 7 police station areas | Patrika News
जयपुर

7 थाना इलाकों में लगाया कर्फ्यू

मोतीडूंगरी, जवाहर नगर, बस्सी, सोडाला, बजाज नगर, ज्योति नगर और मानसरोवर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के आ जाने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया हैं।

जयपुरJun 01, 2020 / 10:38 pm

Lalit Tiwari

7 थाना इलाकों में लगाया कर्फ्यू

7 थाना इलाकों में लगाया कर्फ्यू

मोतीडूंगरी, जवाहर नगर, बस्सी, सोडाला, बजाज नगर, ज्योति नगर और मानसरोवर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के आ जाने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया हैं। पुलिस थाना मोतीडूंगरी में आनन्दपुरी कॉलोनी, जवाहर नगर में सिंधी कॉलोनी, विष्णु गेस्ट हाउस वाली गली, थाना बस्सी में ग्राम कल्याणपुरा, थाना सोडाला में बाईस गोदाम गली नम्बर 5 और थाना मानसरोवर में सुखीजा विहार सी, गणपतपुरा मांग्यावास, बजाज नगर थाना जयपुर पूर्व में स्थित आदर्श बस्ती टोंक फाटक जयपुर की गली नम्बर 1 और गली नम्बर 02, थाना
ज्योति नगर क्षेत्र के वाल्मीकी कच्ची बस्ती में नारायण हरिजन के मकान से रमाकांत हरिजन के मकान तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया हैं। जयपुर शहर में 42 थाना क्षेत्रों में पूर्ण और आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है। जयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 99 चिन्हित स्थानों में पूर्ण और आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया हैं। कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्कवॉड, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडीरानी, जेब्रा और घुड़सवारों द्वारा निरन्तर गश्त की जा रही हैं।
42 थाना क्षेत्रों में पहले से लगा हुआ है कर्फ्यू-
परकोटा, क्षेत्र, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोह नागोरियान, मोतीडूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर,मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, जवाहर सर्किल, मालवीय नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर,लालकोठी, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, सदर, सोडाला, शिप्रापथ, मानसरोवर,शिवदासपुरा,ज्योति नगर, श्याम नगर, महेश नगर, मुहाना, चाकसू और सांगानेर सदर के चिन्हित क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी हैं।
राजस्थान महामारी आदेश में 1178 कार्यवाही-
जयपुर शहर में लॉकडाउन 4.0 के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 1178 कार्यवाही कर जुर्माना राशि 3 लाख 16 हजार रुपए वसूल किए गए।
20 वाहनों को किया जब्त-
जयपुर शहर में अनावश्यक व बिना कारण आवाजाही करने वालों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर सोमवार को 20 वाहनों को जब्त किया गया। अब तक की गई कार्रवाई में 17 हजार 110 वाहन जब्त किए गए हैं।
धारा 144 का उल्लंघन करने पर 1195 जने गिरफ्तार
शहर में पांच या पांच से अधिक लोगों के एक जगह इकट्ठा होने के प्रतिबंध के बावजूद धारा 144 का उल्लंघन किया जा रहा है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस अब तक 1195 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।
लॉकडाउन उल्लंघन पर 517 आपराधिक प्रकरण दर्ज
लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों से भिन्न दुकानें खोलने के संबंध में अब तक 517 प्रकरण दर्ज किए गए।

शेल्टर होम में 186 मजदूरों को ठहराया-
जयपुर शहर में स्थापित शेल्टर होम में बाहरी राज्यों जिलों से पलायन कर आ रहे 186 मजदूरों को ठहराया गया हैं। जिसमें विभिन्न राज्यों के 186 लोगों की व्यवस्था की गई हैं। शेल्टर होम पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया हैं।

Hindi News / Jaipur / 7 थाना इलाकों में लगाया कर्फ्यू

ट्रेंडिंग वीडियो