परकोटा, क्षेत्र, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोह नागोरियान, मोतीडूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर,मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, जवाहर सर्किल, मालवीय नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर,लालकोठी, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, सदर, सोडाला, शिप्रापथ, मानसरोवर,शिवदासपुरा,ज्योति नगर, श्याम नगर, महेश नगर, मुहाना, चाकसू और सांगानेर सदर के चिन्हित क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी हैं।
जयपुर शहर में लॉकडाउन 4.0 के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 1178 कार्यवाही कर जुर्माना राशि 3 लाख 16 हजार रुपए वसूल किए गए।
जयपुर शहर में अनावश्यक व बिना कारण आवाजाही करने वालों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर सोमवार को 20 वाहनों को जब्त किया गया। अब तक की गई कार्रवाई में 17 हजार 110 वाहन जब्त किए गए हैं।
शहर में पांच या पांच से अधिक लोगों के एक जगह इकट्ठा होने के प्रतिबंध के बावजूद धारा 144 का उल्लंघन किया जा रहा है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस अब तक 1195 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।
लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों से भिन्न दुकानें खोलने के संबंध में अब तक 517 प्रकरण दर्ज किए गए। शेल्टर होम में 186 मजदूरों को ठहराया-
जयपुर शहर में स्थापित शेल्टर होम में बाहरी राज्यों जिलों से पलायन कर आ रहे 186 मजदूरों को ठहराया गया हैं। जिसमें विभिन्न राज्यों के 186 लोगों की व्यवस्था की गई हैं। शेल्टर होम पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया हैं।