script7 थाना इलाकों में लगाया कर्फ्यू | Curfew imposed in 7 police station areas | Patrika News

7 थाना इलाकों में लगाया कर्फ्यू

locationजयपुरPublished: Jun 30, 2020 11:47:32 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

सोशल डिस्टेसिंग की अवहेलना करने पर अब तक 18748 कार्रवाई

7 थाना इलाकों में लगाया कर्फ्यू

7 थाना इलाकों में लगाया कर्फ्यू

आदर्श नगर, माणक चौक, विद्याधर नगर, मुहाना, श्याम नगर, मानसरोवर और झोटवाड़ा थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के आ जाने के बाद चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया हैं। शहर में 48 थाना क्षेत्रों में 220 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया हैं। कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वॉड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और घुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही हैं। जयपुर शहर में लॉकडाउन 5.0 के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ अब तक 29475 कार्रवाई कर 4434500 की जुर्माना राशि वसूली हैं।
आज हुई कार्रवाई
पुलिस ने फेस मास्क नहीं पहनने पर 473 कार्रवाई कर 94600 रुपए, दुकानदार द्वारा फेस मास्क नहीं पहनने पर 43 कार्रवाई कर 21500, सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने के मामले में 1 कार्रवाई कर 500 रुपए और सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखने पर 1530 कार्रवाई कर 153000 रुपए जुर्माना वसूला गया हैं। पुलिस का ध्यान सोशल डिस्टेंसिंग पर ज्यादा है। यही वजह है कि सोशल डिस्टेसिंग की अवहेलना करने पर अब तक 18748 कार्रवाई, 1 करोड़ 53 हजार रुपए वसूले जा चुके हैं।
17 वाहन जब्त-
जयपुर शहर में अनावश्यक और बिना कारण आवाजाही करने वालों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर मंगलवार को 17 वाहनों को जब्त किया गया। शहर में लॉकडाउन पर अब तक 17 हजार 902 दुपहिया और चौपहिया वाहन जब्त कर 13487300 रुपए का जुर्माना वसूला गया हैं। पुलिस अब तक लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 17902 वाहन जब्त कर 13487300 रुपए का जुर्माना वसूला हैं।
धारा 144 का उल्लंघन, अब तक 1256 जने गिरफ्तार
पुलिस ने जयपुर शहर में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शहर में पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों को एक जगह पर इकट्ठा होने के प्रतिबंध के बावजूद लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 1256 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो