script9 थाना इलाकों में लगा कर्फ्यू | Curfew imposed in 9 police station areas | Patrika News
जयपुर

9 थाना इलाकों में लगा कर्फ्यू

सुभाष चौक, गलता गेट, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर,जालूपुरा, आदर्श नगर, झोटवाड़ा और सदर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के आ जाने के बाद कर्फ्यू लगाया गया हैं।

जयपुरJun 03, 2020 / 10:27 pm

Lalit Tiwari

9 थाना इलाकों में लगा कर्फ्यू

9 थाना इलाकों में लगा कर्फ्यू

सुभाष चौक, गलता गेट, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर,जालूपुरा, आदर्श नगर, झोटवाड़ा और सदर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के आ जाने के बाद कर्फ्यू लगाया गया हैं। सुभाष चौक में शिवशक्ति कॉलोनी, राज पैलेस होटल, गंगापोल रोड, जय यांत्रिक भवन वाली गली, थाना गलता गेट में आरएसी क्वार्टर नागतलाई सरकारी स्कूल बांस की पुलिया मोहल्ला टिक्कीगरान और कदम रसूल की दरगाह से पांच नीम, थाना नाहरगढ़ में शीतला माता मंदिर और गांधी कॉलोनी भट्टा बस्ती में शिवाजी नगर में मकान नम्बर 29 से लेकर मकान नम्बर 49, थाना शास्त्री नगर में
यजदानी चौक से मदीना मस्जिद, व्यास कॉलोनी, पेन्टर कॉलोनी, चौराहा से सिंधु नगर, डीपी कॉलोनी, नन्द मार्ग, सुभाष नगर का सम्पूर्ण आवासीय क्षेत्र, सेंगर स्कूल से ठेलीपाडा माहदेव मंदिर, व्यास कॉलोनी पवन सिंह से बजरंग लाल मीणा के मकान और किशनगा जेडीए कॉलोनी, थाना जालूपुरा में लालपुरा कॉलोनी वनस्थली मार्ग में मकान नम्बर 61 से मकान नम्बर 57 बी,
थाना आदर्श नगर में विवेकानंद कॉलोनी अमृतपुरी मकान नम्बर ए 20 से सी-7 से सी-1 और घाटगेट बस स्टैण्ड चारा डिपो, थाना झोटवाड़ा में गोकुल धाम मार्केट गोरधन बाडी और एयरग्रीन पब्लिक स्कूल और थाना सदर में हसनपुरा धाम मार्केट, गोरधन बाड़ी और एयरग्रीन पब्लिक स्कूल के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया हैं।
44 थाना क्षेत्रों के 133 चिन्हित स्थानों पर लगा हुआ है कर्फ्यू-
रामगंज, माणकचौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टाबस्ती, विद्याधरनगर, जालूपुरा, आदर्श नगर, खोह नागोरियान, मोतीडूंगरी, मालपुरा गेट, रामनगरिया, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, लालकोठी, गांधी नगर, जवाहर सर्किल, मालवीयनगर, बस्सी, बजाज नगर, तूंगा मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, हरमाड़ा, सदर, बगरू,
कालवाड़, सोडाला, शिप्रापथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, ज्योति नगर, श्याम नगर, महेश नगर, मुहाना, सांगानेर सदर और चाकसू के चिन्हित क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी हैं।
राजस्थान महामारी आदेश में 1264 कार्यवाही-
जयपुर शहर में लॉकडाउन 4.0 के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 1264 कार्यवाही कर जुर्माना राशि 3 लाख 34 हजार 700 रुपए वसूल किए गए।
41 वाहनों को किया जब्त-
जयपुर शहर में अनावश्यक व बिना कारण आवाजाही करने वालों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर बुधवार को 41 वाहनों को जब्त किया गया। अब तक की गई कार्रवाई में 17 हजार 188 वाहन जब्त किए गए हैं।
धारा 144 का उल्लंघन करने पर 1196 जने गिरफ्तार
शहर में पांच या पांच से अधिक लोगों के एक जगह इकट्ठा होने के प्रतिबंध के बावजूद धारा 144 का उल्लंघन किया जा रहा है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस अब तक 1196 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।
लॉकडाउन उल्लंघन पर 518 आपराधिक प्रकरण दर्ज
लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों से भिन्न दुकानें खोलने के संबंध में अब तक 518 प्रकरण दर्ज किए गए।

Home / Jaipur / 9 थाना इलाकों में लगा कर्फ्यू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो