scriptपरकोटा में 23 से 52 स्थानों पर पहुंचा कर्फ्यू | Curfew reached 23 to 52 places in Parkota | Patrika News

परकोटा में 23 से 52 स्थानों पर पहुंचा कर्फ्यू

locationजयपुरPublished: Jun 04, 2020 05:39:54 pm

Submitted by:

Ankit

अब भी नहीं चेते और यही हालात रहे तो पूरे परकोटा में फिर से लग सकता है कर्फ्यू
 

parkota.jpg
जयपुर. गुलाबी नगरी के परकोटा से 67 दिन बाद कर्फ्यू हटा लिया गया। पुलिस की सख्ती के चलते यहां कोरोना संक्रमित क्षेत्र 23 स्थानों पर सिमट कर रह गया था। लेकिन 1 जून से कर्फ्यू हटाने के बाद लोगों की लापरवाही के चलते परकोटा में संक्रमित क्षेत्र बढ़ता जा रहा है। इसके चलते पुलिस को चार दिन में 29 स्थानों पर और कर्फ्यू लगाना पड़ा। पुलिस वाहनों पर लाउडस्पीकर लगाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी कर रही है। लेकिन लोग फिर भी नहीं संभल रहे। डीसीपी राजीव पचार ने बताया कि परकोटा में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए, मास्क लगाने और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूंकने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। नहीं मानने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है।
प्रतिदिन कैसे बढ़ रहा परकोटा में कर्फ्यू क्षेत्र

31 मई : 23 स्थानों पर था कर्फ्यू

01 जून : 26 स्थानों पर पहुंचा कर्फ्यू

02 जून : 41 स्थानों पर पहुंचा कर्फ्यू क्षेत्र
03 जून : 45 स्थानों पर पहुंचा कर्फ्यू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो