scriptसाइबर ठग बोला, अब तो पैसे निकल गए जाओ आराम करो | cyber crime | Patrika News

साइबर ठग बोला, अब तो पैसे निकल गए जाओ आराम करो

locationजयपुरPublished: Feb 17, 2020 05:13:37 pm

Submitted by:

Avinash Bakolia

– पेटीएम केवायसी अपडेट करवाने के नाम पर ऐप डाउनलोड करवाया और खाते से 21 हजार निकाल लिए

जयपुर. पेटीएम केवायसी अपडेट करवाने के नाम पर चल रही ठगी रूकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन इस तरह की वारदातें हो रही हैं। साइबर थाना पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी की हुई है। इसके बाद भी लोग जालसाजों के चंगुल में फंस रहे हैं। कुछ इसी तरह का शिकार हुआ प्रताप नगर सेक्टर-11 निवासी अजय कुमार। अजय के साथ हुई ठगी के बाद जब उसने जालसाजों को फोन लगाया, तो उन्होंने कहा हमारा तो काम ही लोगों के पैसे निकालना है। कोई पैसा नहीं मिलेगा, जाओ आराम करो।
हुआ यूं कि 19 जनवरी को अजय एयरपोर्ट कॉलोनी के सामने अपनी दुकान पर बैठा था। दोपहर 12 बजे उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को पेटीएम का प्रतिनिधि बताकर केवायसी अपगे्रड करवाने को कहा। इसके बाद जालसाज ने अजय के मोबाइल में प्ले स्टोर से टीम व्यूअर डाउनलोड करने को कहा। पीडि़त ने बातों में आकर ऐप डाउनलोड कर ली। फिर जालसाज ने लिंक भेजा और कहा कि अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड से एक-एक रुपए ट्रांसफर कर दो। पीडि़त ने कोटेक बैंक के डेबिट कार्ड, एचडीएफसी के के्रडिट कार्ड और आरबीएल के के्रडिट कार्ड से एक-एक रुपए ट्रांसफर कर दिए। बातचीत के दौरान ही पीडि़त के पास एक के बाद एक 21900 रुपए निकलने के मैसेज आए। पीडि़त ने दूसरे नंबर से जालसाज को फोन कर पैसे निकलने के बारे में बताया, तो उसने कहा किसी से भी शिकायत कर लो। हमारा तो यही काम है। इसके बाद फोन काट दिया। अगले दिन पीडि़त शिकायत दर्ज करवाने सांगानेर थाने पहुंचा तो पुलिस ने यह कहते हुए टरका दिया कि गलती आप करते हो और फिर शिकायत लेकर आते हो। पीडि़त 3-4 बार रिपोर्ट लिखवाने गया, लेकिन वहां उसकी एक नहीं सुनी। मजबूरन पीडि़त को इस्तगासे से रिपोर्ट दर्ज करवानी पड़ी।

ट्रेंडिंग वीडियो