जयपुर

ऑर्डर रिफंड करने के लिए मोबाइल हैक किया और पचास हजार निकाल लिए

जयपुरFeb 22, 2020 / 07:43 pm

Avinash Bakolia

ऑर्डर रिफंड करने के लिए मोबाइल हैक किया और पचास हजार निकाल लिए

जयपुर. शॉपिंग वेबसाइट से एक युवक को ऑर्डर देना महंगा पड़ गया। पहले तो ऑर्डर कैंसिल हो गया। उसके बाद सायबर हैकर्स ने पैसे रिफंड करने के नाम पर युवक के मोबाइल पर लिंक भेजा। लिंक में खाते की जानकारी भरवाकर मोबाइल हैक किया और पचास हजार रुपए निकाल लिए। इस संबंध में लक्ष्मी नगर हटवाड़ा निवासी विजय शंकर शर्मा ने सोडाला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि 15 फरवरी को परिवादी ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर एक ऑर्डर बुक करवाया था। अगले दिन उसे ऑर्डर कैंसिल होने का मैसेज आया। इसके बाद पीडि़त ने कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया। कस्टमर केयर प्रतिनिधि ने पीडि़त को कहा रुपए रिफंड गूगल पे के माध्यम से ही होगा। इसके लिए गूगल पे अकाउंट बनाकर फोन कर लेना। पीडि़त ने अकाउंट बनाकर वापस फोन किया तो कस्टमर केयर प्रतिनिधि ने एक मैसेज भेजते हुए दिए गए नंबर पर फॉरवर्ड करने को कहा। पीडि़त बातों में आ गया। उसने मैसेज फॉरवर्ड कर दिया। मैसेज फॉरवर्ड करने पर पीडि़त के पास एक लिंक आया। जैसे ही पीडि़त ने लिंक ओपन किया उसका मोबाइल हैक हो गया। कुछ ही देर बाद में पीडि़त के खाते से पांच-पांच हजार रुपए के दस ट्रांजेक्शन हो गए।

Home / Jaipur / ऑर्डर रिफंड करने के लिए मोबाइल हैक किया और पचास हजार निकाल लिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.