scriptरुपए रिफंड करने के नाम पर जालसाजों ने महिला के खाते से एक लाख रुपए निकाले | cyber crime | Patrika News

रुपए रिफंड करने के नाम पर जालसाजों ने महिला के खाते से एक लाख रुपए निकाले

locationजयपुरPublished: Feb 24, 2020 06:16:00 pm

Submitted by:

Avinash Bakolia

रुपए रिफंड करने के नाम पर जालसाजों ने महिला के खाते से एक लाख रुपए निकाले

रुपए रिफंड करने के नाम पर जालसाजों ने महिला के खाते से एक लाख रुपए निकाले

जयपुर. साइबर ठगों ने पार्सल के रुपए रिफंड करने के नाम पर एक महिला के मोबाइल पर लिंक भेजा। इसके बाद महिला ठगों की बातों में आ गई और लिंक में खाते संबंधी भरते ही खाते से एक लाख रुपए निकल गए।
पुलिस ने बताया कि सुंदर नगर अजमेर रोड निवासी वंदिता रूंगटा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 22 फरवरी को ब्लू कार्ट कोरियर कंपनी से एक कोरियर आना था। जब कोरियर समय पर नहीं आया तो पीडि़ता ने गूगल से कंपनी का कस्टमर केयर नंबर लेकर फोन किया। कस्टमर केयर प्रतिनिधि ने पीडि़ता को कहा कि पैमेंट रिफंड करने के लिए मोबाइल पर लिंक भेजा है। उस पर एक रुपया ट्रांसफर कर दीजिए। पीडि़ता ने लिंक ओपन कर यूपीआइ, पिन नंबर और एक रुपया ट्रांसफर कर दिया। अगले दिन पीडि़ता के मोबाइल पर तीन बार में एक लाख रुपए निकलने का मैसेज आया। पीड़िता तुरंत बैंक पहुंची और कार्ड ब्लॉक करवाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो