जयपुर

रिटायर्ड आईएएस के बेटे के खाते से निकाले 35 हजार रुपए

सदर थाना इलाके में बैंक कर्मचारी बनकर रिटायर्ड आईएएस महिला के बेटे के खाते से साइबर ठगों ने दो बार में करीब 35 हजार रुपए निकाल लिए।

जयपुरOct 25, 2018 / 06:51 pm

Deepshikha Vashista


जयपुर. शहर में साइबर ठगी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है, रोज कहीं न कहीं साइबर ठगी की घटना हो रही है। सदर थाना इलाके में बैंक कर्मचारी बनकर रिटायर्ड आईएएस महिला के बेटे के खाते से साइबर ठगों ने दो बार में करीब 35 हजार रुपए निकाल लिए।
थानाधिकारी अनिल डोरिया ने बताया कि बनीपार्क निवासी आशा सिंह ने मामला दर्ज करवाया है कि उनके मोबाइल पर बैंक कर्मचारी का कॉल आया और उसने बेटे का क्रेडिट कार्ड बंद होने की जानकारी दी और कहा कि इसे शुरू करने के लिए कुछ डिटेल बतानी होगी। महिला ने के्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी बता दी। इसके बाद ठगों ने महिला के मोबाइल पर लिंक भेजा। लिंक को वापस फॉरवर्ड करने को कहा। महिला ने लिंक फॉरवर्ड कर दिए। इसके बाद खाते से पहले पच्चीस हजार रुपए निकाल लिए। दूसरी बार में ठगों ने उसके खाते से करीब दस हजार रुपए निकाल लिए। मैसेज आने पर ठगी का पता लगने पर पीडि़ता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.