scriptपरिचित बनकर खाते से निकाले रुपए | Cyber Fraud | Patrika News

परिचित बनकर खाते से निकाले रुपए

locationजयपुरPublished: May 25, 2020 09:39:56 pm

Submitted by:

Devendra Sharma

— सायबर ठगी की बढ़ रही वारदात, आरएसी का जवान हुआ शिकार

cyber_crime1.jpg

cyber_crime


जयपुर। रामगंज इलाके में परिचित बनकर आरएसी के जवान से 30 हजार रुपए सायबर ठगी का मामला सामने आया है। पांचवीं बटालियन के जवान अजय सिंह ने रविवार को रामगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट के अनुसार दो दिन पहले उसके पास मोबाइल पर फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को महिपाल सिंह बताया। महिपाल साथी होने के कारण परिवादी ने शक भी नहीं किया। आरोपी ने रुपए भेजने का झांसा दिया और मोबाइल फोन पर क्यूआर कोड भेजा। जिसे स्केन करने के बाद खाते से करीब 30 हजार रुपए कट गए।

उधर शिप्रापथ इलाके मेंं भी एक व्यक्ति के साथ आॅनलाइन धोखाधड़ी हुई। अग्रवाल फार्म मानसरोवर निवासी राहुल शर्मा ने रिपोर्ट दी है कि रविवार को खाते से रुपए निकासी का मैसेज मिला। परिवादी के बैंक खाते से 3,999 और 799 रुपए निकाले गए हैं। पुलिस ने बैंक से डिटेल मांगी है ताकि जिस खाते में ट्रांजेक्शन हुआ है उसका पता किया जा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो