scriptसाहब शपथ ग्रहण की तैयारियों के संबंध में गए हैं, बाद में आना | cyber thagi in Nahargarh police station area | Patrika News

साहब शपथ ग्रहण की तैयारियों के संबंध में गए हैं, बाद में आना

locationजयपुरPublished: Dec 16, 2018 08:34:12 pm

Submitted by:

Deepshikha Vashista

साइबर ठगी का शिकार हुए बुजुर्ग पीडि़त को एफआईआर दर्ज करवाने के लिए

jaipur crime

साहब शपथ ग्रहण की तैयारियों के संबंध में गए हैं, बाद में आना

दीपशिखा वशिष्ठ/जयपुर. साहब मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के संबंध में कहीं गए हैं, कल सुबह 12 बजे बाद आ जाना…, 12 बजे बाद थाने गए तो कहा साहब अभी नहीं है बाद में आना। पीडि़त एफआइआर के लिए चक्कर लगाता रहा और थाने में मौजूद पुलिस कर्मी साहब के थाने में नहीं होने का हवाला देकर बुजुृर्ग पीडि़त को चक्कर कटवाते रहे। जब पीडि़त तीसरी बार थाने पहुंचा तब जाकर साइबर क्राइम देखने वाले पुलिसकर्मी से बात कर लिखित शिकायत ली। मामला नाहरगढ़ थाने का है। साइबर ठगी का शिकार हुए बड़ का कुआ गणगौरी बाजार निवासी महेंद्र कुमार शर्म(७५) को अपने साथ हुई ठगी की शिकायत के लिए नाहरगढ़ थाने के तीन चक्कर लगाने पड़े। मामले की जांच तो दूर उन्हें शिकायत करने में ही काफी परेशानी हुई।
पीडि़त ने बताया कि शनिवार शाम करीब पांच बजे उसके पास किसी का फोन आया कि वो बैंक कर्मचारी बोल रहा है। एटीएम बदलने के लिए एटीएम नम्बर बताएं ताकि नया एटीएम बनाया जा सके। इन दिनों बैंक उपभोक्ताओं के एटीएम बदलकर चिप वाले एटीएम दे रही है। यही सोचकर उसने एटीएम नम्बर बता दिया। थोड़ी देर बाद शातिर ने कहा कि आपका एटीएम बदलने का प्रोसेस कर दिया है, एक मैसेज आएगा उसमें लिखे नंबर बताना, ऐसा कहकर ओटीपी नंबर भी पूछ लिया और नौ हजार नौ सौ रुपए खाते से निकाल लिए। फिर दोबारा ओटीपी नंबर पूछ तो मैंने पूछा कि कहीं तुम ठग तो नहीं, लेकिन शातिर ने बातों में उलझाकर झांसे में ले कुल चार बार में करीब चालीस हजार अकाउंट से निकाल लिए। जब रात को पीडि़त का बेटा रजनीश शर्मा आया तो उसे घटनाक्रम बताया। रजनीश ने फोन में खाते से रुपए निकलने का मैसेज देखा तो ठगी का एहसास हुआ। फिर वह
पिता को लेकर रात करीब नौ बजे थाने गया तो उन्होंने रविवार सुबह 12 बजे करीब आने को कहा। 12 बजे गए तो फिर यह कह दिया कि साहब शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के चलते थाने से बाहर गए हैं, बाद में आना। तीसरी बार गए तो फोन पर साइबर क्राइम देखने वाले से बात कर लिखित शिकायत ली।

ट्रेंडिंग वीडियो