scriptउत्तरी राज्यों में सक्रिय हुआ चक्रवाती तंत्र | Cyclone system activated in northern states | Patrika News

उत्तरी राज्यों में सक्रिय हुआ चक्रवाती तंत्र

locationजयपुरPublished: Apr 05, 2020 07:28:06 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

अंधड़ के साथ बौछारें करेंगी परेशान
 

उत्तरी राज्यों में सक्रिय हुआ चक्रवाती तंत्र

उत्तरी राज्यों में सक्रिय हुआ चक्रवाती तंत्र

अंधड़ के साथ बौछारें करेंगी परेशान

उत्तरी राज्यों में सक्रिय हुआ चक्रवाती तंत्र
पश्चिमी राजस्थान में दिन के तापमान में हो रही बढ़ोतरी से मौसम में गर्माहट बढऩे लगी है।वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत उत्तरी राज्यों में बदल रहे मौसम के मिजाज के चलते प्रदेश में फिर से पारे में गिरावट की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार हिमालय तराई इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है वहीं अफगानिस्तान व पूर्वी पाकिस्तान की तरफ चक्रवाती तंत्र के कारण उच्च वायुदाब क्षेत्र बनने पर आगामी छह और सात अप्रैल को प्रदेश के दक्षिण पश्चिम और पूर्व के कुछ इलाकों में तेज रफ्तार से धूलभरी हवा चलने और कुछ इलाकों में हल्की बौछारें गिरने की संभावना है। 7 अप्रेल को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, नागौर, झुंझुनू, सीकर में कहीं कहीं धूलभरी आंधी चल सकती है साथ ही दौसा, करौली, अलवर,भरतपुर, जयपुर और धौलपुर में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

अजमेर ३६.८ 1९.६
जयपुर ३५.६ २२.५
कोटा ३९.३ 1९.६
डबोक ३६.० 1७.२
बाड़मेर ३९.७ २३.४
जैसलमेर ३८.७ २३.०
जोधपुर ३८.१ २१.७
बीकानेर 3६.९ २२.५
चूरू ३७.५ २१.२
श्रीगंगानगर ३५.० २०.१

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो