scriptगुजरात के पोरबंदर में ‘वायु’ का असर | cyclone-vayu-gujarat-porbandar-dwarka-high-wave-in-sea and strong wind | Patrika News

गुजरात के पोरबंदर में ‘वायु’ का असर

locationजयपुरPublished: Jun 14, 2019 04:35:52 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

गुजरात के पोरबंदर में ‘वायु’ का असरतेज हवाओं से समंदर में उठी ऊंची लहरें

cyclone-vayu-gujarat-porbandar-dwarka-high-wave-in-sea and strong wind
चक्रवाती तूफान ‘वायु’ गुजरात के द्वारका से 120 किलोमीटर दूर है, लेकिन पोरबंदर और उसके आस-पास के इलाकों में इसका असर देखने को मिल रहा है.पोरबंदर में अचानक हवा की रफ्तार बढ़ गई है. समंदर में ऊंची लहरें भी उठ रही हैं. हालांकि, ‘वायु’ पोरबंदर तट से नहीं टकराएगा.तूफान वायु ने गुजरात में दस्तक नहीं दी, लेकिन यह सौराष्ट्र तटीय क्षेत्र से होकर गुजर रहा है, जिससे अमरेली, गिर सोमनाथ, दीव, जूनागढ़, पोरबंदर, राजकोट, जामनगर और द्वारका जिले प्रभावित हैं.चक्रवाती तूफान ‘वायु’ की वजह से कई जगहों पर भारी बारिश भी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात उत्तर की तरफ बढ़ रहा है और सौराष्ट्र को पार कर रहा है. स्काईमेट वेदर ने पहले ही कहा था कि गंभीर चक्रवात श्रेणी 2 से कमजोर होकर श्रेणी 1 चक्रवाती तूफान हो सकता है. हालांकि हवा की रफ्तार बढ़ सकती है.बता दें कि चक्रवाती तूफान वायु के भयावह होने की आशंका के चलते इसके पहले ही गुजरात ने करीब 3.1 लाख लोगों और सौराष्ट्र से लगे हुए केंद्र शासित प्रदेश दीव से 10 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था.

ट्रेंडिंग वीडियो