script332 सरकारी स्कूलों की प्रयोगशालाओ में रखे सिलेंडर दिए जाएंगे सरकार को | Cylinders kept in laboratories of 332 government schools will be given | Patrika News

332 सरकारी स्कूलों की प्रयोगशालाओ में रखे सिलेंडर दिए जाएंगे सरकार को

locationजयपुरPublished: May 10, 2021 08:21:05 am

Submitted by:

Rakhi Hajela

सरकारी स्कूलों के ऑक्सीजन सिलेंडर अब सरकार को दिए जाएंगेकोरोना में बढ़ती ऑक्सीजन की समस्या को देखते हुए शिक्षा विभाग ने लिया निर्णयराज्य परियोजना निदेशक ने जारी किए आदेश332 स्कूलों की प्रयोगशालाओं में रखे हैं 393 सिलेंडर393 सिलेंडर में से भरे हुए 167 सिलेंडर

332 सरकारी स्कूलों की प्रयोगशालाओ में रखे सिलेंडर दिए जाएंगे सरकार को

332 सरकारी स्कूलों की प्रयोगशालाओ में रखे सिलेंडर दिए जाएंगे सरकार को



जयपुर, 10 मई
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में रखे हुए ऑक्सीजन गैस सिलेंडर अब सरकार को दिए जाएंगे। प्रदेश में लगातार बढ़ रही ऑक्सीजन की समस्या को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद (Rajasthan School Education Council) के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. भंवरलाल ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा कि व्यावसायिक शिक्षा योजना के तहत राज्य में हेल्थ केयर ट्रेड संचालित 332 स्कूलों की लैब में रखे हुए ऑक्सीजन गैस सिलेंडर जिला प्रशासन को दिए जाएं जिससे उनका सदुपयोग इस आपदा के समय किया जा सके। गौरतलब है कि प्रदेश के वोकेशन एजुकेशन स्कूलों कर प्रयोगशालाओं में छोटे बड़े 393 गैस सिलेंडर हैं। इसमें से 167 भरे हुए हैं जबकि शेष खाली हैं।
कहां कितने ऑक्सीजन गैस सिलेंडर
गौरतलब है कि प्रदेश के चूरू जिले के 6 स्कूलों में 9, हनुमानगढ के पांच स्कूलों में 13, जैसलमेर के तीन स्कूलों में 6 कोटा के 14 स्कूलों में 22, पाली के 11 स्कूलों में 18, सीकर के चार स्कूलों में 4, सिरोही के 10 स्कूलों में 5, अलवर के 13 स्कूलों में 14, भरतपुर के 8 स्कूलों में 14, दौसा के 8 स्कूलों में 16, धौलपुर के 3 स्कूलों में 3, जयपुर के 15 स्कूलों में 22,झालावाड़ के 8 स्कूलों में 9, बारां के 13 स्कूलों में 14, बाड़मेर के 16 स्कूलों में 14, बीकानेर के 13 स्कूलों में 13, बूंदी के 7 स्कूलों में 13, डंूगपुर के 16 स्कूलों में 32, जालोर के 5 स्कूलों में 7, प्रतापगढ़ के 9 स्कूलों में 9, राजसमंद के 11 स्कूलों में 22, उदयपुर के 20 स्कूलों में 19, बासवाड़ा के 15 स्कूलों में 15, चित्तौडगढ़़ के 11 स्कूलों में 11, सवाई माधोपुर के 5 स्कूलों में 7, करौली के 10 स्कूलों में 10, श्रीगंगागनर के 4 स्कूलों में 6, अजमेर के 26 स्कूलों में 9 टोंक के 8 स्कूलों में 6 और झुंझुनू के 6 स्कूलों में सात ऑक्सीजन गैस सिलेंडर फिलहाल किसी काम नहीं आ रहे हैं।
इनका कहना है,
व्यावसायिक शिक्षा योजना के तहत राज्य में हेल्थ केयर ट्रेड संचालित 332 स्कूलों की लैब में हमारे पास कुछ ऑक्सीजन गैस सिलेंडर रखे हैं। यदि यह सिलेंडर आपदा के समय काम आ सकते हैं इससे बेहतर कुछ नहीं होगा। शिक्षा विभाग भी आपदा के इसम समय में अपना योगदान दे रहा है। स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वह इन्हें जिला प्रशासन को सुपुर्द करे, जिससे उन्हें उपयोग में लिया जा सके।
डॉ. भवंरलाल, राज्य परियोजना निदेशक
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो