scriptडाबर इंडिया का जागरुकता अभियान | Dabur India awareness campaign | Patrika News

डाबर इंडिया का जागरुकता अभियान

locationजयपुरPublished: Nov 13, 2021 12:35:01 am

Submitted by:

Jagmohan Sharma

400 बच्चों ने हिस्सा लिया

jaipur

डाबर इंडिया का जागरुकता अभियान

जयपुर. आने वाली पीढिय़ों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के प्रयास में डाबर च्यवनप्राश ने आज विशाल जागरुकता अभियान की शुरुआत की है। अभियान के तहत डॉ. परमेश्वर अरोड़ा (एमडी, आयुर्वेदिक, बीएचयू) जागरुकता सत्रों का आयोजन करेंगे, जिनके जरिए बच्चों को जानकारी दी जाएगी कि बदलते मौसम में वे किस तरह अपनी इम्यूनिटी बढ़ाकर बैक्टीरिया से होने वाली आम बीमारियों से सुरक्षित रख सकते हैं। आज एक विशेष सत्र धारा संस्थान के साथ जयपुर में हुआ, जिसमें 400 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर डाबर इंडिया के मार्केटिंग हैड प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि 40 से अधिक जड़ी-बूटियों जैसे आंवला, अश्वगंधा और गिलोय के गुणों से भरपूर च्यवनप्राश हमेशा से बीमारियों से लडऩे के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अग्रसर रहा है। इसे कोविड-19 इन्फेक्शन से बचाव के लिए भी सहायक पाया गया है। डॉ. परमेश्वर अरोड़ा ने कहा कि मौसम बदलने के दौरान तापमान में भी अचानक उतार-चढ़ाव आते हैं, जिसके चलते सर्दी, जुकाम, खांसी जैसी बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है। डाबर च्यवनप्राश एक बेहतरीन फॉर्मूला है जो बदलते मौसम में इम्यूनिटी बढ़ाकर इन बीमारियों से सुरक्षित रखने में मदद करता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो