जयपुरPublished: Mar 09, 2023 12:13:09 pm
Umesh Sharma
राज्य सरकार ने प्रदेश में 5 हजार डेयरी बूथ आवंटन की घोषणा की है। इसे लेकर निकायों ने काम भी शुरू कर दिया है। मगर जयपुर में डेयरी बूथ आवंटन का मामला अटक गया है। गुजरात की एक डेयरी ने केवल सरस के ही डेयरी बूथ आवंटन पर आपत्ति जताई, जिसके चलते कोर्ट मामला फंस गया है।
जयपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश में 5 हजार डेयरी बूथ आवंटन की घोषणा की है। इसे लेकर निकायों ने काम भी शुरू कर दिया है। मगर जयपुर में डेयरी बूथ आवंटन का मामला अटक गया है। गुजरात की एक डेयरी ने केवल सरस के ही डेयरी बूथ आवंटन पर आ पत्ति जताई, जिसके चलते कोर्ट मामला फंस गया है। ऐसे में जयपुर में आवेदन करने वाले आवंटियों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।