तस्दीक के बाद थाना पुलिस की ली मदद
क्राइम ब्रांच की टीम ने सूचना पर सभी डांस बार की तस्दीक की। यहां पर डांस करते हुए लड़कियां मिलीं। युवक नशा करते हुए उन पर रुपए उड़ा रहे थे। सभी जगह स्थानीय थाना पुलिस को मौके पर बुलाकर कार्रवाई की गई। पुलिस अफसरों ने सभी थाना पुलिस को चेताया है कि किसी थाने के क्षेत्र में डांस बार मिला तो कार्रवाई की जाएगी।
क्राइम ब्रांच की टीम ने सूचना पर सभी डांस बार की तस्दीक की। यहां पर डांस करते हुए लड़कियां मिलीं। युवक नशा करते हुए उन पर रुपए उड़ा रहे थे। सभी जगह स्थानीय थाना पुलिस को मौके पर बुलाकर कार्रवाई की गई। पुलिस अफसरों ने सभी थाना पुलिस को चेताया है कि किसी थाने के क्षेत्र में डांस बार मिला तो कार्रवाई की जाएगी।
एक ग्राहक युवती भी पकड़ी
शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में बार में 6 डांसर लड़की, 18 युवक और एक ग्राहक युवती को गिरफ्तार किया गया। सख्ती से होगी कार्रवाई
शहर में चल रहे डांस बार के संबंध में स्थानीय लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। ऐसे बार की पुलिस को सूचना दी जाए, ताकि उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए। हाल ही हुई कार्रवाई में कई लड़कियां और युवक पकड़े गए।
अजयपाल लांबा, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर
शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में बार में 6 डांसर लड़की, 18 युवक और एक ग्राहक युवती को गिरफ्तार किया गया। सख्ती से होगी कार्रवाई
शहर में चल रहे डांस बार के संबंध में स्थानीय लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। ऐसे बार की पुलिस को सूचना दी जाए, ताकि उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए। हाल ही हुई कार्रवाई में कई लड़कियां और युवक पकड़े गए।
अजयपाल लांबा, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर