scriptहरे निशान पर बंद हुआ बाजार,सेंसेक्स में शानदार रिकवरी | Sensex closes near five-month high | Patrika News

हरे निशान पर बंद हुआ बाजार,सेंसेक्स में शानदार रिकवरी

locationजयपुरPublished: Feb 17, 2017 06:41:00 pm

Submitted by:

balram singh

बीएसई के 19 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। स्वास्थ्य सेवाएं (1.64 फीसदी), तेल एवं गैस (1.38 फीसदी), वित्त (1.24 फीसदी), बैंकिंग (1.21 फीसदी) और ऊर्जा (1.07 फीसदी) में सर्वाधिक मजबूती रही।

Sensex

Sensex

देश के शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 167.48 अंकों की मजबूती के साथ 28,468.75 पर और निफ्टी 43.70 अंकों की बढ़त के साथ 8,821.70 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 369.16 अंकों की मजबूती के साथ 28,670.43 पर खुला और 167.48 अंकों या 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 28,468.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,726.26 के ऊपरी और के 28,410.91 निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 105.7 अंकों की बढ़त के साथ 8,883.70 पर खुला और 43.70 अंकों या 0.61 फीसदी तेजी के साथ 8,821.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,896.45 के ऊपरी और 8,804.25 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 70.30 अंकों की तेजी के साथ 13,422.89 पर और स्मॉलकैप 53.69 अंकों की तेजी के साथ 13,467.64 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। स्वास्थ्य सेवाएं (1.64 फीसदी), तेल एवं गैस (1.38 फीसदी), वित्त (1.24 फीसदी), बैंकिंग (1.21 फीसदी) और ऊर्जा (1.07 फीसदी) में सर्वाधिक मजबूती रही।
बीएसई के सूचना प्रौद्योगिकी (1.02 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.86 फीसदी), धातु (0.68 फीसदी), दूरसंचार (0.30 फीसदी) और उपभोक्ता वैकल्पिक वस्तु एवं सेवाएं (0.14 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो