जयपुर

वॉट्सएप आईओएस पर लाया डार्क मोड फीचर

टेस्टिंग पीरियड में मौजूद है फीचर

जयपुरDec 26, 2019 / 09:34 pm

Khusendra Tiwari

वॉट्सएप आईओएस पर लाया डार्क मोड फीचर

जयपुर. दुनियाभर में डार्क मोड फीचर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। लोगों के बीच अपनी खास पहचान बना चुका डार्क मोड फीचर की लोकप्रियता भी लगातार बढ़ती जा रही है। लिहाजा अब ज्यादातर एप्लीकेशन में डार्क मो़ फीचर लाया जा रहा है। वॉट्सअप में पिछले लंबे समय के इंतजार के बाद अब डार्कमोड फीचर को रोलआउट कर दिया है। दरअसल वॉट्सअप ने फाइनली डार्क थीम रोलआउट करना शुरू कर दिया है, जोकि कुछ समय तक टेस्टिंग पीरियड में मौजूद है। कंपनी ने फिलहाल डार्क थीम आईओएस यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। वॉट्सएप पर डार्क मोड बीते कई दिनों से काफी इंतजार किया जा रहा था। यह वॉट्सएप के डार्क मोड का बीटा वर्जन का टेस्ट वर्जन हैए जिसे फिलहाल सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। वॉट्सएप के थार्क थीम में फिलहाल कुछ की एलिमेंट्स में से फंक्शनल फीचर नहीं हैं। एक रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार आईओएस ऐप को मिली लेटेस्ट अपडेट में डार्क मोड फीचर एड किया गया है। इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह फीचर एंड्रॉयड की व्हाट्सऐप बीटा ऐप यूज कर रहे यूजर्स के लिए भी डार्क मोड फीचर दिया जा सकता है। माना जा रहा है फेसबुक की स्वामित्व वाली मैसेंजिंग वॉट्सअप के आईओएस एप के लिए ही पहले डार्क मोड को रोल आउट करेगी। कंपनी इसे रोल आउट करने के लिए तैयार है। ऐप्पल आईओएस ऐप के लिए रोल आउट किए गए डार्क थीम में की सारे फीचर्स फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं। मिली जानकारी के मुताबिक वॉट्सएप की सेटिंग में स्टेटस अपडेट सेल या प्रोफाइल सेल ऑप्शन मौजूद नहीं हैं। इसके साथ ही कॉन्टेक्ट इंफो सेक्शन में फोन नंबर, अबाउट, बिजनेस डिटेल जैसे एलिमेंट्स भी मिसिंग हैं। इसके साथ ही इक्रिप्शन सेलए कॉन्टेक्ट लिस्ट और स्टोरेज यूजेज भी अभी तक एक्टिवेट नहीं हैं। इसके साथ ही बैकअप सेक्शन भी फिलहाल दिखाई नहीं दे रहा है।

Home / Jaipur / वॉट्सएप आईओएस पर लाया डार्क मोड फीचर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.