scriptDarkness of fear in the Rajasthan university campus | कैंपस में खौफ का अंधेरा, छात्राओं को सड़क पर आने से भी लगता डर | Patrika News

कैंपस में खौफ का अंधेरा, छात्राओं को सड़क पर आने से भी लगता डर

locationजयपुरPublished: Oct 12, 2022 06:37:15 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

राजस्थान विश्वविद्यालय में रात को कैंपस की सड़कों पर अंधेरा रहता है। इस कारण रात को हॉस्टल आते-जाते छात्र और छात्राएं दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। छात्राओं में असुरक्षा का भाव भी बना हुआ है। यह मुद्दा छात्रसंघ चुनाव में खूब उठाया गया। लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से अभी तक रोड लाइट नहीं लगवाई गई हैं। हैरानी की बात है कि कुलपति का आवास रोशनी से जगमग रहता है, लेकिन विद्यार्थियों को अंधेरा ही नसीब हो रहा है।

Rajasthan University- यूजी सैकेंड और फाइनल ईयर में रिएडमिशन के लिए आवेदन 12 अगस्त तक
Rajasthan University- यूजी सैकेंड और फाइनल ईयर में रिएडमिशन के लिए आवेदन 12 अगस्त तक

राजस्थान विश्वविद्यालय में रात को कैंपस की सड़कों पर अंधेरा रहता है। इस कारण रात को हॉस्टल आते-जाते छात्र और छात्राएं दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। छात्राओं में असुरक्षा का भाव भी बना हुआ है। यह मुद्दा छात्रसंघ चुनाव में खूब उठाया गया। लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से अभी तक रोड लाइट नहीं लगवाई गई हैं। हैरानी की बात है कि कुलपति का आवास रोशनी से जगमग रहता है, लेकिन विद्यार्थियों को अंधेरा ही नसीब हो रहा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.