जयपुरPublished: Oct 18, 2023 08:44:53 pm
जमील खान
दौसा। कार सवारों से नाकाबंदी के दौरान जबरन वसूली के मामले में दौसा महिला थाना के एक एएसआई सहित चार पुलिसकर्मियों को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस मामले में एसपी वंदिता राणा ने सख्त कार्रवाई करते हुए चारों पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया।
Four Policemen Dismissed In Extortion Case : दौसा। कार सवारों से नाकाबंदी के दौरान जबरन वसूली के मामले में दौसा (Dausa) महिला थाना के एक एएसआई सहित चार पुलिसकर्मियों को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस मामले में एसपी वंदिता राणा ने सख्त कार्रवाई करते हुए चारों पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया। कोतवाली थाना प्रभारी हीरालाल सैनी ने बताया कि आरोपी एएसआई विनय कुमार, कांस्टेबल राजेश, सुरेश व शिवचरण को गिरफ्तार कर बुधवार को जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। इसके बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से चारों को दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा गया है।