scriptडेविस कप : पाकिस्तान को 4-0 से पीटकर भारत को क्वालीफायर का टिकट | Davis Cup: India qualify for India by defeating Pakistan 4-0 | Patrika News

डेविस कप : पाकिस्तान को 4-0 से पीटकर भारत को क्वालीफायर का टिकट

locationजयपुरPublished: Dec 01, 2019 12:26:51 am

Submitted by:

Lalit Prasad Sharma

अनुभवी लिएंडर पेस और जीवन नेदुनचेझियन के युगल मुकाबला जीतने के साथ ही भारत ने शनिवार को पाकिस्तान को डेविस कप एशिया ओसनिया जोन ग्रुप एक के पहले राउंड के मुकाबले में 4-0 से पीटकर 2020 क्वालीफायर का टिकट हासिल कर लिया।

jaipur

डेविस कप : पाकिस्तान को 4-0 से पीटकर भारत को क्वालीफायर का टिकट

नूर सुल्तान. अनुभवी लिएंडर पेस और जीवन नेदुनचेझियन के युगल मुकाबला जीतने के साथ ही भारत ने शनिवार को पाकिस्तान को डेविस कप एशिया ओसनिया जोन ग्रुप एक के पहले राउंड के मुकाबले में 4-0 से पीटकर 2020 क्वालीफायर का टिकट हासिल कर लिया। भारत ने इस तरह पाकिस्तान से डेविस कप में लगातार सातवां मुकाबला जीत लिया। नूर सुल्तान के नेशनल टेनिस सेंटर के हार्ड कोर्ट पर रामकुमार रामनाथन ने शुक्रवार को पहले एकल मैच में मोहम्मद शोएब को 6-0, 6-0 से और दूसरे एकल मैच में सुमित नागल ने हुजैफा अब्दुल रहमान को 6-0, 6-2 से हरा कर भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई थी। आज युगल मैच में 46 वर्षीय लिएंडर पेस और जीवन नेदुनचेझियन की जोड़ी ने हुजैफा और शोएब की जोड़ी को मात्र 53 मिनट में 6-1, 6-3 से हरा दिया। चौथे मैच में नागल ने युसफ खलील को 6-1, 6-0 से धो दिया। भारत के 4-0 की बढ़त बनाने के बाद पांचवां मैच नहीं खेला गया। भारतीय टीम अब 2020 में 6-7 मार्च को दो बार के चैंपियन क्रोएशिया से क्वालीफायर मुकाबला क्रोएशिया की जमीन पर खेलेगी। भारत यदि क्वालीफायर जीतता है तो उसके पास डेविस कप फाइनल्स में खेलने का मौका रहेगा। 24 टीमों के क्वालीफायर्स की 12 विजेता टीमें उन छह टीमों के साथ फाइनल्स में जुड़ेंगी जो फाइनल्स में जगह बना चुके हैं। इन छह टीमों में 2019 के सेमीफाइनलिस्ट स्पेन, कनाडा, ब्रिटेन, रूस तथा 2020 के वाइल्ड कार्ड फ्रांस और सर्बिया शामिल हैं। हारने वाली 12 टीमें सितम्बर 2020 में विश्व ग्रुप एक मुकाबला खेलने लौटेंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो