scriptबढ़ रहा है दिन का पारा | Day mercury rising | Patrika News
जयपुर

बढ़ रहा है दिन का पारा

बढ़ रहा है दिन का पाराजयपुर, बीकानेर और जालौर में धूल भरी आंधी की संभावना

जयपुरApr 11, 2020 / 06:11 pm

Rakhi Hajela

बढ़ रहा है दिन का पारा

बढ़ रहा है दिन का पारा


प्रदेश में दिन के पारे में बढ़ोतरी हो रही है लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण पश्चिमी से आने वाली गर्म हवाएं थमी हुई हैं। एेसे में रात के तापमान में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है। शनिवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर में ४१.४ डिग्री सेल्सियस रहा जबकि पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक तापमान कोटा में ३९.८ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा जबकि सोमवार यानी१३ अप्रेल को जयपुर और बीकानेर संभाग के उत्तरी भागों में एक दो स्थानों पर हल्के दर्जे की बारिश होने की और शेष संभागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। राज्य में जैसलमेर, बाड़मेर और जालौर जिलों में ३० से ४० किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार धूल भरी हवा आंधी चलने की संभावनाएं हैं।
अजमेर ३८.७ २२.४
जयपुर ३८.० २५.१
सीकर ३७.५ २१.५
कोटा ३९.८ २१.६
डबोक ३६.८ २०.०
बाड़मेर ४१.४ २५.४
जैसलमेर ३९.० २३.४
फलौदी ३८.८ २५.०
बीकानेर ३९.४ २२.२
चूरू ४०.६ २३.०
श्रीगंगानगर ३६.५ २०.९
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो