डीसीपी ट्रैफिक ने किया 200 फीट चौराहे पर यातायात सहायता बूथ का उद्घघाटन
जयपुरPublished: Sep 02, 2023 08:24:18 pm
जयपुर। हाइवे पर स्थित 200 फीट चौराहे पर यातायात सहायता बूथ का उद्घटान किया गया।


डीसीपी ट्रैफिक ने किया 200 फीट चौराहे पर यातायात सहायता बूथ का उद्घघाटन
जयपुर। हाइवे पर स्थित 200 फीट चौराहे पर यातायात सहायता बूथ का उद्घटान किया गया। डीसीपी ट्रैफिक प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने फोर्टिस एस्कॉर्टस अस्पताल के सहयोग से 200 फीट चौराहा अजमेर रोड पर नवनिर्मित सहायता बूथ (पोर्टा हट) का विधिवत उद्घघाटन किया।
कृष्णियां ने बताया कि यह चौराहा अति व्यस्ततम चौराहों में से एक है। चौराहे पर वाहनों की आवाजाही के साथ साथ बस स्टॉप होने से पैदल यात्रियों का आवागमन निरन्तर बना रहता है। बूथ स्थापित होने से सर्दी तेज धूप एवं बरसात के मौसम में पुलिसकर्मी इसके अंदर से निगरानी रख सकेंगे। बूथ के निर्माण में हीट रजिस्टेंस इन्सुलेटेड पफ पैनल का उपयोग लिया जाकर चारों तरफ स्लाईडिंग ग्लास युक्त पारदर्शी खिड़कियां लगी हुई है जिससे यातायात के संचालन की बेहतर व्यवस्था बनी रहेगी। इसमें पीने के पानी की भी व्यवस्था है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने फोर्टिस एस्कॉर्टस अस्पताल के जोनल डायरेक्टर नीरव बंसल को बूथ स्थापित करने में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।