scriptचाड़वास में फिर मिले मृत मोर | Dead peacocks found again in Chadwas | Patrika News

चाड़वास में फिर मिले मृत मोर

locationजयपुरPublished: Mar 17, 2020 10:23:24 am

Submitted by:

HIMANSHU SHARMA

आज फिर 5 मृत मोर मिलने से ग्रामीणों में रोष

,

Peacock Death: 15 मोरों की मौत, कारण पता नहीं, वन विभाग सवालों के घेरे में,Peacock Death: 15 मोरों की मौत, कारण पता नहीं, वन विभाग सवालों के घेरे में



जयपुर
चूरू जिले के चाड़वास में राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। आज एक बार फिर 5 मृत मोर मिलने से ग्रामीणों में रोष व्यापत हो गया हैं। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम का मानना है कि मोरों की मौत जहरीले दाने से हुई है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में मोर के शिकारी लगातार सक्रिय है लेकिन वन विभाग हाथ पर हाथ धरकर बैठा है। गत तीन दिन में ही इलाके में करीब दो दर्जन मोरों के शव बरामद हो चुके हैं। लेकिन अभी तक भी इन्हें मारने वाले को पुलिस और वन विभाग ने नहीं पकड़ा है। गौरतलब है कि यहीं पर इससे पहले 15 मार्च को 15 मोरों की मौत होने का मामला सामने आया था। तो पहले भी कई मोर मृत मिले हैं। वन विभाग की माने तो चूरू जिले के ताल छापर कस्बे से 3 किमी दूर चाड़वास गांव से लगातार मोर के शव बरामद हो रहे है। मृत मोरों में मादा और नर मोर शामिल है। मोरों के मरने का क्या कारण है इसके लिए अभी कुछ नहीं कहां जा सकता है। जांच के बाद ही बताया जा सकता है कि इनकी मौत कैसे हो रही है। माना जा रहा है कि किसी शिकारी ने जहरीला दाना दाना डालकर इन मोरों को काल का ग्रास बनाया है। वन विभाग के अधिकारियों ने मोरों के शव को कब्जे में ले लिया है और अब उनका मेडिकल करवाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो