जयपुर

33 हजार रुपए में भ्रूण जांच का सौदा किया, सामान्य सोनोग्राफी कर ठगा

कलक्टर के निर्देश पर भू्रण जांच डिकॉय ऑपरेशन, दो दलाल गिरफ्तार
 

जयपुरOct 11, 2019 / 01:08 am

manoj sharma

33 हजार रुपए में भ्रूण जांच का सौदा किया, सामान्य सोनोग्राफी कर ठगा

जयपुर। (jaipur) शहर में भू्रण जांच (investigation) के नाम पर ठगी कर रुपए ऐंठने का डिकॉय ऑपरेशन किया गया है। कलक्टर के निर्देश पर पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने जयपुर के सांगानेर में डिकाय ऑपरेशन कर भू्रण जांच में लिप्त दो दलालों को गिरफ्तार कर लिया। जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि सांगानेर इलाके में भू्रण परीक्षण में लिप्त दलालों के नेटवर्क की जानकारी मिली थी। सूचना मिलने पर पीबीआइ थाने में सीआइ अर्चना मीणा के नेतृत्व में डिकाय टीम का गठन किया गया। दलाल ने कुल 33 हजार रुपए में भू्रण परीक्षण कराने की बात कही। निर्धारित रणनीति के तहत दलाल से सम्पर्क किया गया एवं उसने डिकाय महिला को बुलवाकर दीपक से साथ सीएचसी सांगानेर भिजवाया। वहां से रेफरल स्लिप बनवाकर सामने ही स्थित निजी लैब पर जाकर महिला की सामान्य सोनोग्राफी करवाते हुए बाहर आकर मनगढ़ंत रूप से भू्रण के बारे में जानकारी दी। इशारा मिलते ही टीम ने दोनों दलाल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही भू्रण जांच के एवज में लिए गए नोट भी बरामद कर लिए हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार हुए दोनों दलाल जगतपुरा निवासी 39 वर्षीय दीपक सिंघल एवं फागी के लदाना निवासी 28 वर्षीय बहादुर सिंह पूर्व में भी इसी प्रकार ठगी कर 5-6 बार परीक्षण के नाम पर ठगी कर चुके हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.