scriptDeal to solve question paper for Rs 15 lakh, center operator and candi | 15 लाख रुपए में प्रश्नपत्र हल करवाने की डील, सेंटर संचालक व अभ्यर्थी गिरफ्तार | Patrika News

15 लाख रुपए में प्रश्नपत्र हल करवाने की डील, सेंटर संचालक व अभ्यर्थी गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Sep 12, 2023 01:21:49 am

Submitted by:

GAURAV JAIN

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की प्रोजेक्ट मैनेजर की ऑनलाइन परीक्षा में नकल का प्रयास

65,000 रुपए में किराए पर लिया था सेंटर

15 लाख रुपए में प्रश्नपत्र हल करवाने की डील, सेंटर संचालक व अभ्यर्थी गिरफ्तार
15 लाख रुपए में प्रश्नपत्र हल करवाने की डील, सेंटर संचालक व अभ्यर्थी गिरफ्तार
15 लाख रुपए में प्रश्नपत्र हल करवाने की डील, सेंटर संचालक व अभ्यर्थी गिरफ्तार

जयपुर. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट मैनेजर की ऑनलाइन परीक्षा में नकल कराने का प्रयास किया गया। इस संबंध में कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने करणी विहार थाना इलाके में अग्रिमा ऑनलाइन टेस्टिंग सेंटर के संचालक प्रदीप यादव और एक अभ्यर्थी चेतराम मीणा को गिरफ्तार किया है। प्रदीप यादव हरियाणा के महेंद्रगढ़ और चेतराम मीणा अलवर, रैणी का रहने वाला है। पुलिस ने परीक्षा सेंटर से डिवाइस लगे दो डेस्कटॉप बरामद किए हैं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश चंद्र बिश्नोई ने बताया कि 10 सितंबर को दो पारियों में परीक्षा थी। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि इस परीक्षा में नकल करवाने की तैयारी चल रही है। सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रानू शर्मा के नेतृत्व में टीम ने परीक्षा के दौरान सेंटर की जांच की। इस दौरान दो डेस्कटॉप में नकल कराने वाला डिवाइस लगा मिला। पुलिस पूछताछ में आरोपी चेतराम मीणा ने बताया कि लोकेश मीणा के जरिए 15 लाख रुपए में प्रश्न पत्र हल करवाने की डील तय हुई थी। जिसमें 8 लाख रुपए प्रदीप यादव को दिए जाने थे। पहले भी प्रदीप यादव नकल मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.