जयपुर

राजस्थान सरकार ने रोडवेज कर्मियों को दिया तोहफा, जल्द होगा डीए का भुगतान

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरFeb 21, 2019 / 03:56 pm

pushpendra shekhawat

राजस्थान सरकार ने रोडवेज कर्मियों को दिया तोहफा, जल्द होगा डीए का भुगतान

जयपुर। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंधन द्वारा रोडवेज कर्मियों व पेंशनर्स का बकाया छह प्रतिशत डीए के भुगतान के आदेश गुरुवार को जारी हुए।

मुख्यालय से जारी आदेशानुसार रोडवेज कर्मियों व पेंशनर्स को 1 सितंबर 2018 से डीए 142 प्रतिशत से बढ़कर 148 प्रतिशत नगद भुगतान किया जाएगा। जिस पर एक करोड 80 लाख रुपए का मासिक व्यय होगा।

परिवहन मंत्री खाचरियावास ने विभिन्न कर्मचारियों यूनियनों के प्रतिनिधियों की संयुक्त संघर्ष समि िके साथ बुधवार को हुई बैठक के बाद रोडवेज अधिकारियों को कर्मचारियों की वाजिब मांगों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे और यह भी कहा था कि रोडवेज से जुडे चालक-परिचालक भर्ती, बेड़े में नई बसों की खरीद, सेवानिवृत्त कर्मियों के वाजिब वित्तीय परिलाभों, बेहतर सेवा स्थितियों समेत सभी मामलों पर सरकार सकारात्मक रूख अपनाते हुए निर्ण लेगी।
 

यह भी पढें : राजस्थान की जनता के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने लिया ये फैसला

Hindi News / Jaipur / राजस्थान सरकार ने रोडवेज कर्मियों को दिया तोहफा, जल्द होगा डीए का भुगतान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.