नन्हे मेहमान के स्वागत से पहले मां और बच्चे दोनो को मिली मौत, आधी रात मकान की छत गर्भवती मां पर आ गिरी... पति और चार साल का बेटा...
जयपुरPublished: Jun 10, 2023 10:03:53 am
Death Of Pregnant Woman: लाड देवी सात महीने की गर्भवती थीं। हादसे के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।


Lada devi
Death Of Pregnant Woman: भीलवाड़ा जिले में देर रात बेहद खतरनाक हादसा हुआ है। घर में सो रहे परिवार पर सैंकड़ों किलो वजनी पत्थर की पट्टियां गिरीं। पति और पत्नी में से पत्नी की मौत हो गई। पट्टियां उसके पेट पर गिरीं, वह गर्भवती थी। परिवार में आने वाली खुशियों से पहले ही मौत ने डेरा डाल लिया और परिवार के मुखिया को जीवन भर का दर्द दे दिया। मामला पारोली थाना इलाके में स्थित देवतलाई गांव का है।