वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

कोरोना के कारण रुकी हुई सांस्कृतिक गतिविधियां अब फिर से पटरी पर लौटने लगी है। राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता की ओर से शनिवार को इंटरकॉलेज अंतर अंतरमहाविद्यालयी विवाद प्रतियोगिता संवाद का आयोजन करवाया गया । संयोजक डॉ. दीपा मोरदिया ने बताया कि शहर के विभिन्न महाविद्यालयों से तीस से अधिक वक्ताओं ने नई शिक्षा नीति एवं लोकतंत्र जैसे समसामयिक विषयों पर विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता डीन डॉ. करतार सिंह मीणा के संरक्षण एवं विशाल विक्रम सिंह के सानिध्य में संपन्न हुई। संचालक रजत टिंकर, अक्षत देव, पियूष शर्मा, मोहित तंवर व सुमित शर्मा ने किया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में प्रोफेसर एस एल शर्मा अध्यक्ष एवं डॉक्टर जयंत सिंह मुख्य अतिथि , डॉ. एम एल शर्मा विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम में कौस्तव भारद्वाज और रितेश पारीख ने एक गाना गाया तथा अमन वर्मा व रोहित बेरवा ने डांस प्रस्तुत किया। प्रोफेसर जोया चक्रवर्ती , डॉ. राम नारायण मीणा , डॉ. शक्ति सिंह शेखावत प्रतियोगिता के निर्णायक थे। डॉ. अंजन दुबे , डॉ. सतीश गिरी, डॉ. मुकेश शर्मा आदि विश्वविद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे लगभग सौ की संख्या में विश्वविद्यालय के छात्र उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज