scriptकर्जमाफी के लिए 7 और 8 जून को भी लगेंगे शिविर | Debt waiver camp will be held on 7-8 June | Patrika News

कर्जमाफी के लिए 7 और 8 जून को भी लगेंगे शिविर

locationजयपुरPublished: Jun 06, 2018 09:31:43 pm

Submitted by:

Ashish Sharma

कर्जमाफी के लिए 7 और 8 जून को भी लगेंगे शिविर

karjmafi

कर्जमाफी के लिए 7 और 8 जून को भी लगेंगे शिविर

जयपुर
किसानों की कर्जमाफी के लिए 7 और 8 जून को भी शिविर लगाए जाएंगे। राज्य के 30 हजार से अधिक किसानों को कर्जमाफी का लाभ देने के लिए 111 ऋण माफी शिविर लगाए जाएंगे। 7 जून को 64 और 8 जून को 47 ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार ने बताया कि 7 जून को जयपुर जिले की दस, जैसलमेर एवं अजमेर जिले की पांच-पांच, दौसा,सवाईमाधोपुर, टोंक एवं डूंगरपुर जिले की तीन-तीन, अलवर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्‍तौड़गढ़, नागौर, पाली, सीकर, करौली एवं उदयपुर जिलों की दो-दो ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर ऋण माफी शिविर आयोजित होंगे। इसी तरह धौलपुर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर एवं श्रीगंगानगर जिले की एक-एक ग्राम सेवा सहकारी समिति पर ऋणमाफी शिविर आयोजित होंगे।
8 जून को यहां लगेंगे शिविर
8 जून को अजमेर जिले की पांच, जैसलमेर जिले की चार, टोंक एवं डूंगरपुर की तीन, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्‍तौडगढ़, दौसा, कोटा, नागौर, पाली, उदयपुर एवं सीकर जिलों की दो-दो ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर ऋणमाफी शिविर लगाए जाएंगे। इसी प्रकार बाड़मेर, चुरू, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, जोधपुर और श्रीगंगानगर जिलों की एक-एक ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर शिविरों में किसानों को ऋणमाफी प्रमाण पत्र वितरित किये जाएंगे।
माफ हुआ 45 करोड़ का कर्जा
राज्य में दो दिन तक आयोजित किए गए कर्जमाफी शिविरों में कुल 45 करोड़ रुपए से अधिक का ऋण माफ किया गया है। इसके साथ ही किसानों को 9 करोड़ रुपए का नया फसली ऋण भी दिया गया है। सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 4 और 5 जून को सभी जिलों की एक—एक सहकारी समिति स्तर पर कर्जमाफी शिविर लगाए गए थे।
67 जगहों पर लगे थे शिविर
33 जिलों की 67 ग्राम सेवा सहकारी समितियों लगाए गए ऋणमाफी शिविरों में 15 हजार 437 किसानों का 45.85 करोड़ रुपए का ऋण माफ किया गया है। रजिस्ट्रार सहकारिता राजन विशाल ने बताया कि 11897 लघु एवं सीमान्त किसानों के ऋण माफी राशि में 33.36 करोड़ रुपए का मूलधन, 170 लाख रुपए का ब्याज एवं 20.96 लाख रुपए शास्ति सहित कुल 35.27 करोड़ रुपये का ऋण माफ किया गया है। जबकि 3540 अन्य किसानों का 10.59 करोड़ रुपए का ऋण माफ किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो