script7 हजार किसानों का 21 करोड़ का कर्जमाफ | Debt waiver of Rs. 21 crores of 7 thousand farmers | Patrika News

7 हजार किसानों का 21 करोड़ का कर्जमाफ

locationजयपुरPublished: Jun 04, 2018 09:48:30 pm

Submitted by:

Ashish Sharma

7 हजार किसानों का हुआ 21 करोड़ का कर्जमाफ

kisan

7 हजार किसानों का 21 करोड़ का कर्जमाफ

जयपुर
राज्य में सभी जिलों में सोमवार से शुरू हुए दो दिवसीय ऋणमाफी शिविर के पहले दिन किसानों का 21.49 करोड़ रुपए का कर्जमाफ करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र दिए गए। इससे साढ़े सात हजार हजारों किसानों को कर्ज से मुक्ति मिली।
सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार ने बताया कि 31 जिलों की एक-एक ग्राम सेवा सहकारी समितियों सहित कुल 31 स्थानों पर शिविर लगाए गए। इसमें 7543 किसानों का 21.49 करोड़ रुपए का ऋण माफ किया गया है। शिविर स्थलों पर जिला प्रभारी मंत्री, जिला प्रभारी सचिव एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किसानों को कर्जमाफी के प्रमाण-पत्र दिए गए।

इस तरह हुआ ऋणमाफ
शिविर में 31 जिलों में 6077 लघु एवं सीमान्त किसानों के ऋण माफी राशि में 16.52 करोड़ रुपए का मूलधन, 73.22 लाख रुपए का ब्याज एवं 11.54 लाख रुपए शास्ति सहित कुल 17.36 करोड़ रुपए का ऋण माफ किया गया है। जबकि 1466 अन्य किसानों का 4.13 करोड़ रुपए का ऋण माफ किया गया। रजिस्ट्रार सहकारिता राजन विशाल ने बताया कि प्रदेश में 5 जून को भी जिलों की एक-एक ग्राम सेवा सहकारी समिति में ऋणमाफी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
कर्जमाफी के साथ मिल रहा ऋण
शिविरों में किसानों को ऋणमाफी प्रमाण पत्र देने के साथ ही नया ऋण भी स्वीकृत किया जा रहा है। ऐसे किसानों को राज सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 5 जून को आयोजित होने वाले शिविरों की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
इन जगहों पर होगा कर्जमाफ
5 जून को पीसांगन (अजमेर), जमालपुर (अलवर), तलवाड़ा (बांसवाड़ा), पलायथा (बारां), सनावड़ा (बाड़मेर), रसिया (भरतपुर), बसेड़ी (धौलपुर), सुवाणा (भीलवाड़ा), 22 केवाईडी (बीकानेर), खटकड़ (बूंदी), डोराई (चित्तौड़गढ़), अचलपुर (प्रतापगढ़), खींवासर (चूरू), पीचूपाड़ा (दौसा), धम्बोला (डूंगरपुर), दुलमाना (हनुमानगढ़), सान्दरसर (जयपुर), हांसवा (जैसलमेर), आकोली (जालौर), बड़ोदिया (झालावाड़), भीमसर (झुंझुनूं), गोपालपुरा (कोटा), तोषीणा (नागौर), दुदौड़ (पाली), मलारना (सवाई माधोपुर), कैलादेवी (करौली), भिराना (सीकर), देलदर (सिरोही), उदयपुर खुशाल (श्रीगंगानगर), मलूकानगर खेड़ा (टोंक), टोड़ा (उदयपुर) व नान्दोनी (राजसमन्द) ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर ऋणमाफी शिविर आयोजित होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो